जगदलपुर: दंतेवाड़ा उपचुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है, आरोप-प्रत्यारोप का दौर लगातार बढ़ता जा रहा है. दंतेवाड़ा विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी ओजस्वी मंडावी के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे बीजेपी नेता शिवरतन शर्मा ने कांग्रेस और जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
इस दौरान शिवरतन शर्मा ने भूपेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि 'जिला प्रशासन सरकार के दबाव में आकर काम कर रही है. कांग्रेस बार-बार आचार संहिता का उल्लंघन कर रही है, इसके बाद भी प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.
पढ़ें: दंतेवाड़ा: आरोप और प्रत्यारोप की सरकार है कांग्रेस : रमन सिंह
6 अलग-अलग स्थानों पर नहीं मिली अनुमति
दरअसल दंतेवाड़ा उपचुनाव में मोर्चा संभालने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह दंतेवाड़ा प्रवास पर हैं. इस दौरान उन्होंने 6 अलग-अलग स्थानों में चुनावी सभा करने की अनुमति मांगी थी, लेकिन जिला निर्वाचन अधिकारी और दंतेवाड़ा कलेक्टर ने 3 स्थानों पर सुरक्षा न दे पाने का हवाला देते हुए सभा करने की अनुमति नहीं दी है.
सिंहदेव ने कसा तंज
वहीं बीजेपी के इस आरोप पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने तंज कसते हुए कहा कि 'उन्हें 15 साल का गहन अनुभव है और उसी के आधार पर आरोप लगा रहे हैं'.