जगदलपुर: देश में मिनी नियाग्रा के नाम से मशहूर बस्तर का विश्व प्रसिद्ध चित्रकोट जलप्रपात अब यहां आने वाले सैलानियों को अपनी खूबसूरती से और भी आकर्षित करेगा. रंग बिरंगी रोशनी से जगमग चित्रकोट जलप्रपात को अब रात के समय भी सैलानी देख सकेंगे. लगभग 10 करोड़ रुपये खर्च कर जलप्रपात के पास लेजर लाइट लगाई गई है. यह काम हाल ही में पूरा हुआ है.
Colorful Lights In Chitrakote Falls: रंग बिरंगी रोशनी से नहाया चित्रकोट जलप्रपात, रात के अंधेरे में बिखर रही खूबसूरती
बस्तर के विश्व प्रसिद्ध चित्रकोट जलप्रपात में अब सैलानियों की संख्या और भी बढ़ सकती है. दिन के साथ ही रात में भी इसकी खूबसूरती से लोगों को रूबरू कराने यहां लेजर लाइट लगाया गया है. जिससे देश के मिनी नियाग्रा की खूबसूरती और भी बढ़ गई है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Oct 5, 2023, 6:58 AM IST
|Updated : Oct 5, 2023, 7:35 AM IST
चित्रकोट फॉल्स में लेजर लाइट: लेजर लाइट के टेस्टिंग का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि रंग बिरंगी रोशनी से चित्रकोट जलप्रपात की खूबसूरती कई गुना बढ़ गई है. लेजर शो के जरिए अलग अलग तस्वीरें भी जलप्रपात में बनती हुई देखी जा सकती है. साल 2018 में तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के दौरे के समय 2 दिनों के लिए लेजर लाइट शो का आयोजन चित्रकोट में किया गया था. जिसके बाद से लोग यहां लेजर लाइट की व्यवस्था करने की मांग कर रहे थे. फिलहाल चित्रकोट जलप्रपात के आसपास लगाई गई इन लेजर लाइट का लोकार्पण नहीं हुआ है. लेकिन टेस्टिंग के दौरान का वीडियो देखकर लोग अब एक बार फिर चित्रकोट घूमने की योजना जरूर बना सकते है.
देश का मिनी नियाग्रा:छत्तीसगढ़ राज्य का बस्तर जिला पूरी तरह नैसर्गिक सुंदरता से भरपूर है. बस्तर जिले में ही चित्रकोट जलप्रपात मौजूद है. इस जलप्रपात में बस्तर की जीवनदायिनी इंद्रावती नदी लगभग 92 फीट की ऊंचाई से दहाड़ती हुई नीचे गिरती है. मानसून के दिनों में इस जलप्रपात की खूबसूरती और भी बढ़ जाती है. इस जलप्रपात की जलधारा भारत देश ही नहीं बल्कि विदेशों के पर्यटकों को भी अपनी ओर आकर्षित करती है. यही कारण है कि चित्रकोट जलप्रपात की खूबसूरती विश्वभर में मशहूर है. और तो और इस जलप्रपात की ओर अब बॉलीवुड भी पहुंच रहा है. जलप्रपात के पास कई बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग भी हुई हैं. जिसमें बॉलीवुड स्टार परेश रावल के बेटे भी शामिल हैं. चित्रकोट जलप्रपात को देखने दिन में तो पर्यटक पहुंचते ही थे. अब लेजर लाइट का लोकार्पण होने के बाद रात के समय में भी पर्यटक जलप्रपात के पास अपना समय बिताएंगे और उसकी खूबसूरती को करीब से देखेंगे.