जगदलपुरःकलेक्टर रजत बंसल ने निर्माणाधीन ऑक्सीजन निर्माण संयंत्र का जायजा लिया. कलेक्टर ने नगरनार स्थित एनएमडीसी में बन रहे ऑक्सीजन निर्माण संयंत्र का जायजा लेकर जरूरी निर्देश दिए. उन्होंने इस ऑक्सीजन निर्माण संयंत्र का निर्माण शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए. जिससे यहां निर्मित ऑक्सीजन का उपयोग आवश्यकता पड़ने पर शासकीय मेडिकल कॉलेज सहित अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में भी लोगों के प्राणों की रक्षा के लिए की जा सके. इसके लिए जिला प्रशासन और एनएमडीसी के बेहतर कार्ययोजना के तहत कार्य करने के संबंध में चर्चा की गई. मौके पर सहायक कलेक्टर सुरुचि सिंह, एसडीएम जीआर मरकाम, एनएमडीसी नगरनार के अधिकारी मौजूद रहे.
एनएमडीसी प्रबंधन ने 200 ऑक्सीजन सिलेंडर
कोरोना महामारी के इस संकट में सहयोग करते हुए एनएमडीसी प्रबंधन ने बस्तर जिला प्रशासन को 200 ऑक्सीजन सिलेंडर दिए हैं. एनएमडीसी प्रबंधन को इस सहयोग के लिए कलेक्टर रजत बंसल ने आभार जताया. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी का इस प्रकोप ने बहुत ही घातक रूप दिखाया है और मरीजों के उपचार के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर की मांग भी बढ़ रही है. ऐसी परिस्थिति में इन ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता से निश्चित तौर पर मरीजों को राहत मिलेगी.