जगदलपुर:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहर के लालबाग मैदान में ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली. इसके साथ ही सीएम ने मंच से लोगों को संबोधित किया.
मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए राज्य सरकार की जनकल्याणी योजनाओं की जानकारी दी और किए गए कामों की उपलब्धियां गिनाई.
सीएम ने की ये घोषणाएं
- शिक्षा के अधिकार के तहत आगामी शिक्षा सत्र से प्रदेश की प्राथमिक शालाओं में स्थानीय बोली-भाषाओं मे पढ़ाई की व्यवस्था.
- सभी स्कूली बच्चों को संविधान के प्रावधानों से परिचय कराने के लिए प्रार्थना के समय संविधान की प्रस्तावना का वाचन और इसपर चर्चा जैसे कार्यक्रम आयोजित किया जाना.
- साथ ही छत्तीसगढ़ के महान विभूतियों की जीवनी पर परिचर्चा का आयोजन किया जाएगा.
- 704 ग्राम पंचायत बनाए जाने के साथ 2 हजार आंगनबाड़ी भवनों को मंजूरी.