बस्तर:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बस्तर दौरे पर (Chief Minister Bhupesh Baghel on Bastar Visit ) हैं. इस बीच लोगों के भेट-मुलाकात कार्यक्रम कर सीएम लोगों से मिलकर उनकी समस्या का निदान कर रहे हैं. शुक्रवार को मीडिया से मुखातिब होकर सीएम बघेल ने कहा, "बस्तर में पिछले 3 सालों में नक्सलवाद काफी कमजोर हुआ है. इसके पीछे की वजह अब गांव-गांव तक विकास पहुंच रहा है. पुलिस कैंप खुलने से नक्सली लगातार बैकफुट पर हैं. जिसकी वजह से नक्सलवाद से निपटने के लिए अब गोली का जवाब गोली से देने की जरूरत नहीं पड़ रही है."
जवान जीत रहे ग्रामीणों का दिल: सीएम बघेल ने कहा, " नक्सल मोर्चे पर तैनात जवान ग्रामीणों का दिल जीत रहे हैं. यही वजह है कि ग्रामीण भी अब नक्सलियों का साथ छोड़ मुख्यधारा में लौट रहे हैं. अपने गांवो में मूलभूत सुविधाओं की मांग कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने बताया कि नक्सलवाद को मैंने नजदीक से देखा है. अधिकांश घटना के बाद मैं खुद उस जगह पहुंचा हूं. ऐसे में इन 3 सालों में सरकार ने जो रणनीति बनाई है, उससे नक्सलवाद कमजोर पड़ रहा है."
सीएम बघेल का नक्सलवाद पर बयान काफी कमजोर हुआ नक्सलवाद:आगे मुख्यमंत्री ने कहा, "नक्सलवाद पनपने का सबसे मुख्य कारण था ग्रामीणों का सरकार पर से विश्वास खत्म होना. ग्रामीण जवानों को अपना दुश्मन समझ रहे थे, जिस वजह से ग्रामीण, जवानों और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच जो दूरी और खाई बनी थी...उसे पाटने का काम हमने किया है. जिससे लोग काफी आकर्षित हुए. नक्सलवाद से हटकर मुख्यधारा से जुड़े...जिस वजह से बस्तर में नक्सलवाद काफी कमजोर हुआ है."
यह भी पढ़ें:सीएम बघेल ने भीड़ में रोती हुई बेटी को बुलाया अपने पास फिर...
नक्सलवाद से निपट रही सरकार:सीएम बघेल ने कहा, "कांग्रेस के इन तीन साल के कार्यकाल में खासकर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सरकार ने केवल ग्रामीणों के जल, जंगल, जमीन के हक पर फोकस किया. ग्रामीण जल, जंगल, जमीन से जुड़ी जो भी सुविधा योजना चाह रहे थे, उसे सरकार ने पूरा किया. अभी भी पूरा करते आ रही है. योजनाओं से अंदरूनी क्षेत्रों के ग्रामीणों को लाभ मिला. जिसके चलते नक्सलियों ने ग्रामीणों पर से अपना विश्वास खो दिया. ग्रामीण ने सरकार का साथ दिया. उनके गांव तक अब योजनाएं और मूलभूत सुविधा भी पहुंच रही है. बस्तर में अब नक्सलवाद से निपटने के लिए गोली के बदले गोली नहीं बल्कि विकास, विश्वास और सुरक्षा के तर्ज पर सरकार काम कर रही है."