जगदलपुर : अपने बिगड़े बोल की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहने वाले प्रदेश के उद्योग एवं आबकारी मंत्री कवासी लखमा इन दिनों एक बार फिर से चर्चा में हैं. छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा Excise Minister Kawasi Lakhma ने राज्यपाल अनुसुइया उइके Governor Anusuiya Uike के आरक्षण विधेयक पर साइन को लेकर बयान दिया है. जगदलपुर में लखमा ने कहा कि ''RSS और भाजपा की राजनीति में राज्यपाल नाच रहीं हैं. वे राजनीतिक माया जाल में फंस चुकी हैं. RSS और भाजपा ने उन्हें फंसा दिया है.''
क्यों दिया लखमा ने ऐसा बयान :आरक्षण बिल पर राज्यपाल ने अब तक दस्तखत नहीं किया है. इसी नाराजगी में आबकारी मंत्री कवासी लखमा Chhattisgarh minister Kawasi Lakhma लगातार राज्यपाल को लेकर बयानबाजी कर रहे हैं. कवासी लखमा ने कहा कि '' यदि लोकसभा में भारत सरकार की तरफ से कोई बिल लाया जाता है तो उस पर दस्तखत राष्ट्रपति करते हैं. इसी तरह विधानसभा से पारित आरक्षण के बिल पर दस्तखत राज्यपाल को करना चाहिए. लेकिन वे इस मामले को लेकर राष्ट्रपति के पास जा रहीं हैं. मुझे राजनीति करते 24 साल हो गए हैं. लगातार विधायक बना हूं. मैंने अपने राजनीतिक इतिहास में इस तरह का काम कभी नहीं देखा है. भाजपा और RSS की राजनीति पर राज्यपाल नाच रहीं हैं.'' Lakhma makes caustic remarks about Governor