Keshkal Assembly Seat Result 2023: केशकाल सीट के चुनावी दंगल में बीजेपी प्रत्याशी नीलकंठ टेकाम को मिली जीत - नीलकंठ टेकाम
LIVE Keshkal, Chhattisgarh, Vidhan Sabha Chunav, Assembly Elections Result 2023 News Updates: बस्तर संभाग के केशकाल विधानसभा सीट पर कांग्रेस और बीजेपी में जबरदस्त मुकाबला रहा. हालांकि यहां से बीजेपी को जीत मिली है. Chhattisgarh Vidhan Sabha Chunav Result 2023 News Updates
बस्तर:छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग का केशकाल विधानसभा सीट हॉट सीट बना हुआ है. इस सीट पर सबकी निगाहें बनी हुई है. यहां से कांग्रेस के संतराम नेताम और बीजेपी से नीलकंठ टेकाम चुनावी मैदान में हैं. दोनों के बीच जबरदस्त मुकाबला है. इस सीट पर नीलकंठ टेकाम को जीत मिली है.
केशकाल विधानसभा सीट को जानिए: केशकाल विधानसभा सीट अविभाजित मध्यप्रदेश के समय से ही अस्तित्व में है. लेकिन आज भी यहां के लोगों को मूलभूत समस्याओं से जूझना पड़ रहा है. इस क्षेत्र के लोग नक्सलवाद का दंश झेल रहे हैं. यहां सड़क, पानी, बिजली के लिए लोग तरस रहे हैं.
केशकाल विधानसभा सीट पर क्या है विनिंग फैक्टर: केशकाल विधानसभा सीट अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित है. यहां करीब 60 फीसदी आबादी अनुसूचित जनजाति वर्ग की है. यहां साहू, देवांगन, कलार, यादव और सामान्य वर्ग के लोग रहते हैं. इनकी आबादी लगभग 40 फीसद है. इस विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशियों का फोकस ओबीसी वर्ग पर होता है. यहां ओबीसी वर्ग किंग मेकर की भूमिका निभाते है. आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र होने के बाद भी ओबीसी वर्ग के लोग मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं.
एक नजर साल 2018 के विधानसभा चुनाव के नतीजे पर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 में केशकाल विधानसभा सीट पर 83.47 फीसद वोटिंग हुई. इसमें कांग्रेस को 48 फीसद वोट मिले थे. वहीं, बीजेपी को 37 फीसद वोट मिले. इस सीट से कांग्रेस प्रत्याशी संतराम नेताम ने जीत दर्ज की थी. कांग्रेस को 73470 वोट मिले. जबकि भाजपा के हरिशंकर नेताम को 56498 वोट मिले थे.