बस्तर:छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव मेंबस्तर संभाग के अंतागढ़ विधानसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला है. यहां से कांग्रेस के बागी अनूप नाग का टिकट काट दिया था. वो निर्दलीय चुनाव लड़े हैं. बीजेपी की तरफ से इस सीट पर विक्रम उसेंडी और कांग्रेस की ओर से रूप सिंह पोटाई फाइट में रहे. इस सीट पर विक्रम उसेंडी को जीत मिली है.
आखिर क्यों है यहां त्रिकोणीय मुकाबला:छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में अंतागढ़ सीट हॉट सीट बन चुका है. यहां पर कांग्रेस और बीजेपी के सामने कांग्रेस के बागी निर्दलीय प्रत्याशी अनूप नाग भी चुनावी रण में दोनों को मात देने के लिए चुनाव लड़े हैं.दरअसल, कांग्रेस ने सीटिंग एमएलए अनूप नाग का टिकट काट दिया था. अनूप नाग की जगह कांग्रेस ने रूप सिंह पोटाई को उम्मीदवार बनाया था. वहीं, बीजेपी से यहां विक्रम उसेंडी चुनावी रण में है.