छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Chhattisgarh Election 2023 : बस्तर की तीन सीटों को लेकर बीजेपी कोर कमेटी की बैठक, केंद्रीय राज्यमंत्री विश्वेश्वर टुडू बनाएंगे रणनीति

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 23, 2023, 9:07 PM IST

Chhattisgarh Election 2023 केंद्रीय राज्यमंत्री विश्वेश्वर टुडू दो दिवसीय दौरे पर बस्तर पहुंचे.जहां उन्होंने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए वो कार्यकर्ताओं के साथ रणनीति बनाएंगे. विश्वेश्वर टुडू को इस दौरे में तीन विधानसभा सीटों की जिम्मेदारी दी गई है.Bastar visit of Vishweshwar Tudu

Chhattisgarh Election 2023
बस्तर की तीन सीटों के लिए बीजेपी कोर कमेटी की बैठक

बस्तर की तीन सीटों के लिए बीजेपी कोर कमेटी की बैठक

बस्तर : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती तेज हो गई है. जिसे लेकर केंद्रीय नेताओं का दौरा प्रदेश में हो रहा है. बीजेपी ने हाल ही में बस्तर के दंतेवाड़ा से परिवर्तन यात्रा की शुरुआत की थी.जिसका मकसद बस्तर की सीटों पर फोकस करना था.यात्रा के बाद अब केंद्रीय राज्यमंत्री विश्वेश्वर टुडू दो दिवसीय दौरे पर बस्तर पहुंचे हैं. जिनका स्वागत बीजेपी के नेताओं ने जगदलपुर के एयरपोर्ट पर किया.

विधानसभा चुनाव के लिए तीन सीटों का दौरा :केंद्रीय राज्यमंत्री विश्वेश्वर टुडू ने कहा कि लोकसभा प्रवास योजना में बस्तर जिले की जिम्मेदारी उन्हें मिली है. जिसे लेकर तीन से चार बार वो बस्तर आ चुके हैं. एक बार फिर से बस्तर में दो दिवसीय दौरा है. जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए बस्तर के विधानसभा सीटों पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की जाएगी.

''आगामी विधानसभा चुनाव में बहुमत के साथ जीत हासिल करने के लिए कार्यकर्ताओं के भीतर जोश भरने का काम किया जाएगा. इससे पहले पांच विधानसभा सीटों का दौरा किया गया था.अब दो दिवसीय दौरे पर तीन विधानसभा सीट का जायजा लेंगे. इसके अलावा बस्तर जिले के चित्रकोट, जगदलपुर और बस्तर विधानसभा में कार्यकर्ताओं की कोर कमेटी की बैठक आयोजित होगी.'' विश्वेश्वर टुडू, केंद्रीय राज्यमंत्री

Raipur News: राष्ट्रीय खेल दिवस 2023, रायपुर की सड़कों पर उतरे खिलाड़ी, बघेल सरकार से की ये मांगें
State Level School Sports Festival : धमतरी में 23वां राज्यस्तरीय स्कूल खेल उत्सव शुरू, 700 खिलाड़ी दिखाएंगे दम
Football competition organized in Naxalgarh :नक्सलगढ़ में फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन, सामुदायिक पुलिसिंग के तहत हो रहा है खेल उत्सव

बस्तर पर ही फोकस क्यों ? :छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने का रास्ता बस्तर से होकर गुजरता है. यही कारण है कि बस्तर में लगातार बड़े नेताओं और पार्टियों का फोकस बना हुआ है. मौजूदा समय में बस्तर की 12 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस का कब्जा है. इन सीटों को अपना परचम लहराने के लिए बीजेपी पुरजोर ताकत लगा रही है.लेकिन बीजेपी की कोशिश कितनी कामयाब होती है,ये आने वाला समय बताएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details