जगदलपुर:जगदलपुर कलेक्टर चंदन कुमार ने कोरोना नियंत्रण और बचाव की सभी व्यवस्था को दुरूस्त रखने के निर्देश दिए हैं. जिला कार्यालय में कोविड 19 की रोकथाम को लेकर बैठक हुई. इस मीटिंग में कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कोविड केयर सेंटर की व्यवस्था को जांचने का निर्देश दिया है. इसके अलावा डेडीकेटेड चिकित्सक, स्टाॅफ और जरुरी दवाईयों की उपलब्धता भी चेक करने को कहा है. कलेक्टर ने होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की लगातार माॅनीटरिंग के लिए डेडीकेटेड टीम बनाने के निर्देश दिए हैं.
कलेक्टर ने दिये ये निर्देश:कलेक्टर ने महारानी अस्पताल और मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भी कोरोना के इलाज को लेकर जानकारी जुटाने को कहा है. इसके साथ ही जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में भी कोविड के लिए बेड आरक्षित रखने के निर्देश दिए हैं. कोरोना की जांच वर्तमान में महारानी अस्पताल, मेकॉज और एक मोबाइल यूनिट के जरिए की जा रही है. जिसमें मोबाइल यूनिट को प्रमुख जगहों पर विशेष रूप से भेजने के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना की मेडिकल यूनिट में भी जांच किट रखने के निर्देश कलेक्टर ने दिए हैं.