छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बस्तर में बढ़ती महंगाई पर कांग्रेस का प्रदर्शन, सिलेंडर हाथ में उठाकर खड़ी हो गईं मेयर - पेट्रोल की बढ़ती कीमत

पेट्रोल की बढ़ती कीमत और महंगाई के खिलाफ छत्तीसगढ़ कांग्रेस (Chhattisgarh Congress) प्रदेशभर में प्रदर्शन कर रही है. बस्तर में भी कांग्रेस ने पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.

chhattisgarh congress protest in bastar
बस्तर में कांग्रेस का प्रदर्शन

By

Published : Jun 11, 2021, 3:11 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर:देश में रोजाना बढ़ रही महंगाई के खिलाफ आज बस्तर छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन जारी है. बस्तर में कांग्रेस ने पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी (LPG price hike) को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन (protest against central government) किया. आर्थिक मंदी, बढ़ती बेरोजगारी पर भी कांग्रेस ने मोदी सरकार को आड़े हाथ लिया.

बस्तर में कांग्रेस का प्रदर्शन

बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी महापौर विधायक समेत कांग्रेस कार्यकर्ता जिले के अलग अलग पेट्रोल पंप के सामने धरने पर बैठे. इसके अलावा संभाग भर में कांग्रेसियों ने कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए प्रदर्शन किया. पेट्रोल-डीजल के मूल्यों में वृध्दि पर जगदलपुर महापौर सफिरा साहू (Jagdalpur Mayor Safira Sahu) ने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार की नीतियों के कारण देश के लोग पिछले 15 महीने से कोविड 19 की मार से जूझ रहे हैं. एक तरफ तो सही समय पर दवाई और स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिलीं, दूसरी तरफ लोग महंगाई और आर्थिक सहायता न मिलने से परेशान हैं.

बस्तर में कांग्रेस का प्रदर्शन

भाजपा और महंगाई में चोली-दामन का साथ है: कांग्रेस

महंगाई बढ़ने से सामान होगा महंगा: मेयर

कांग्रेस का कहना है कि देश के कई हिस्सों में पेट्रोल की कीमतें आज 100 रुपए प्रति लीटर का आंकड़ा पार कर चुकी हैं और डीजल की कीमतें भी 100 रुपए प्रति लीटर होने के कगार पर हैं. जिससे बस्तर में खास तौर पर और ज्यादा मंगाई बढ़ेगी क्योकि बस्तर में ट्रांसपोर्ट के लिए सड़क मार्ग ही एक मात्र माध्यम है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details