जगदलपुर:छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में 12 विधानसभा सीटें हैं. इन 12 सीटों पर कांग्रेस का कब्जा है. इनमें एक कोंटा विधानसभा सीट है. राज्य गठन के पहले से ही कोंटा के नाम से ये विधानसभा सीट जाना जाता है. कोंटा विधानसभा सीट पर आदिवासियों की संख्या अधिक होने के कारण, इसे आदिवासियों के लिए आरक्षित किया गया है. फिलहाल इस सीट पर कांग्रेस के कवासी लखमा विधायक हैं, जो छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री हैं. इस सीट पर 1998 से कांग्रेस का कब्जा है. ये सीट कांग्रेस का अभेद किला है. कांग्रेस ने एक बार फिर कवासी लखमा पर भरोसा जताते हुए. उन्हें टिकट दिया है. वहीं, बीजेपी ने इस बार इस सीट से सोयम मुका को टिकट दिया है. बीजेपी सालों से कांग्रेस के इस अभेद किले को भेदने के प्रयास में है. हालांकि बीजेपी को अब तक सफलता नहीं मिल पाई है. ऐसे में देखना होगा कि इस बार लखमा के क्षेत्र और कांग्रेस के गढ़ में बीजेपी सेंध लगा पाती है या नहीं.
कोंटा विधानसभा सीट को जानिए: कोंटा विधानसभा सीट आदिवासियों के लिए आरक्षित है. इस सीट पर 80 फीसद आदिवासी, 20 फीसद अनुसूचित जाति के लोग रहते हैं. इसके अलावा पिछड़ा और सामान्य वर्ग के लोग भी यहां रहते हैं. साथ ही माड़िया, हल्बा, दोरला, मुरिया जाति के लोग यहां निवास करते हैं. ये चारों ही अनुसूचित जनजाति के अंतर्गत आते हैं. आदिवासियों की इस सीट पर संख्या भी सबसे अधिक है. इसके कारण पार्टियों का फोकस भी आदिवासियों पर रहता है. साल 2018 में भाजपा ने मुरिया जाति के धनीराम बरसे को अपना उम्मीदवार बनाया था. वहीं, कांग्रेस ने माड़िया जाति के कवासी लखमा को अपना उम्मीदवार बनाया था. कवासी लखमा ने इस सीट से जीत हासिल की थी.
कोंटा विधानसभा सीट पर मतदाताओं की संख्या:कोंटा विधानसभा सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 166839 है. यहां पुरुष मतदाताओं की संख्या 78502 है. वहीं, महिला मतदाताओं की संख्या 88336 है. 1 मतदाता यहां थर्ड जेंडर के भी शामिल हैं. इस विधानसभा सीट पर पुरुषों की अपेक्षा महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है.