Lata Usendi accused Congress: छत्तीसगढ़ में पीएम आवास योजना पर सियासत, लता उसेंडी ने कांग्रेस पर गरीबों का घर छीनने का लगाया आरोप, कांग्रेस ने किया पलटवार - chhattisgarh assembly election 2023
Lata Usendi accused Congress छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर छिड़ा संग्राम थमता नहीं दिख रहा है. बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लता उसेंडी ने प्रेस कांफ्रेंस कर प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर गरीबों की छत छीनने का आरोप लगाया है. भाजपा के इन आरोपों को कांग्रेस ने बेबुनियाद और झूठा करार दिया है. कांग्रेस ने लता को बीजेपी सरकार और भूपेश सरकार के आंकड़ों को देखने की नसीहत दी है. chhattisgarh assembly election 2023
बस्तर: छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव को अब कुछ महीने ही रह गए हैं. ऐसे में राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप दौर तेज हो गया है. विपक्षी दल कई मुद्दों को लेकर सरकार पर हमलावर हैं. तो वहीं कांग्रेस भी विपक्ष के सवालों पर पलटवार करने में पीछे नहीं है. इसी बीच आज सोमवार को भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लता उसेंडी ने प्रेस वार्ता कर छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर गंभीर आरोप लगाए थे. इन आरोपों पर मंगलवार को कांग्रेस नेताओं ने पलटवार किया है.
प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर कांग्रेस को घेरा: बीजेपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लता उसेंडी ने कहा, गृह मंत्री अमित शाह ने 2 तारीख को कांग्रेस के खिलाफ आरोप पत्र जारी किया था. इस आरोप पत्र के आधार पर हम कांग्रेस सरकार से सवाल पूछ रहे हैं. कांग्रेस ने पिछले 5 सालों में छत्तीसगढ़ में विकास कार्य को बाधित किया है. छत्तीसगढ़ में आज जो विकास कार्य देखने को मिल रहा है, वह केंद्र सरकार की योजनाओं की वजह से है.
"छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार की नजर सही नहीं होने के कारण केंद्र सरकार की योजनाएं भी छत्तीसगढ़ में सफल नहीं हो रही है. जिसका सबसे बड़ा उदाहरण 16 लाख आवास की राशि है जो पीएम आवास योजना के अंतर्गत आती है. जिनको छत्तीसगढ़ की सरकार ने केंद्र सरकार को वापस कर दिया है. सीएम भूपेश बघेल को यह अधिकार नहीं था कि वो लोगों के छत को छीने." - लता उसेंडी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, बीजेपी
भूपेश सरकार पर लगाए गंभीर आरोप: लता उसेंडी का कहना है कि यदि केंद्र सरकार हितग्राहियों को छत दे रही थी, तो भूपेश सरकार का यह दायित्व बनता था कि उसे आगे बढ़ाते हुए उनके छत का निर्माण करें और गरीब परिवारों को राहत पहुंचाए. उन्होंने कांग्रेस सरकार पर 5 सालों में छत्तीसगढ़ को भ्रष्टाचार युक्त छत्तीसगढ़, विकासहीन छत्तीसगढ़ और बीमार छत्तीसगढ़ की ओर ले जाने का आरोप लगाया है.
भाजपा पर छत्तीसगढ़ के साथ भेदभाव का आरोप: लता उसेंडी के इन आरोपों को कांग्रेस ने बेबुनियाद और तथ्य विहीन बताया है. जगदलपुर कांग्रेस के शहर जिला अध्यक्ष सुशील मौर्य ने लता उसेंडी पर पलटवार करते हुए कहा कि, "बिना साक्ष्य के झूठ बोलकर आरोप लगाना भाजपा की रणनीति का हिस्सा है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार बेहतर काम कर रही है. बल्कि केंद्र की भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ के साथ भेदभाव कर रही है."
"केंद्र सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 60 प्रतिशत राशि देती है, लेकिन उनके द्वारा राशि देने में लेट लतीफी किया जाता है. जिसके कारण से प्रधानमंत्री आवास नहीं बन रहे हैं. यदि लता उसेंडी को बस्तर और छत्तीसगढ़ के प्रति नैतिकता है, तो वे अपने केंद्र की सरकार से कहे कि पीएम आवास योजना की 60 प्रतिशत राशि जल्द से जल्द जमा करें." - सुशील मौर्य, शहर जिला अध्यक्ष, जगदलपुर कांग्रेस
बीजेपी सरकार के आंकड़ों को देखे: जगदलपुर कांग्रेस के शहर जिला अध्यक्ष सुशील मौर्य ने लता उसेंडी को नसीहत दी है. उन्होंने लता उसेंडी को याद दिलाया कि भाजपा सरकार में वे महिला एवं बाल विकास मंत्री थी. उस दौरान बस्तर में कुपोषण से लगातार मौतें हो रहीं थी. उन्होंने लता उसेंडी को आज की स्थिति में उनके कार्यकाल के आंकड़ों को मिलाकर देखने की नसीहत दी है.