बस्तर:भानपुरी सिविल अस्पताल और करन्दोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बस्तर में अक्सर बिजली गुल रहती है. जिससे परिसर में पूरी तरह से अंधेरा पसर जाता है. डॉक्टर भी मोबाइल की रोशनी में मरीजों का उपचार कर रहे हैं. क्रेडा विभाग की तरफ से सोलर लाइट लगाया जरूर गया था. जो कुछ दिनों तक डॉक्टरों और मरीजों के काम आया. लेकिन मेंटेनेंस की कमी से सोलर लाइट भी अब काम नहीं कर रहा है.
पल्ला झाड़ते दिखे बीएमओ: बीएमओ डॉक्टर पी शांडिल्य ने बताया कि "भानपुरी सिविल अस्पताल और करन्दोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बस्तर में सीएसईबी का लाइट कनेक्शन तो ठीक है. लेकिन आपात स्थिति से निपटने के लिए क्रेडा विभाग से सोलर लाइट की व्यवस्था की गई है, जो लंबे समय से बंद है. जिसकी वजह से इमरजेंसी लाइट और मोबाइल की रौशनी का सहारा लेना पड़ता है." इस बात की जानकारी अपने उच्च अधिकारी सीएमएचओ और जिला कलेक्टर को देने की बात भी बीएमओ ने कही है.
क्रेडा विभाग पर लापरवाही के आरोप: लंबे समय से क्रेडा विभाग की लाइट बंद पड़ी है. शिकायत और जानकारी के बाद भी, क्रेडा विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. क्रेडा विभाग के छत्तीसगढ़ अध्यक्ष मिथलेश स्वर्णकार भी बस्तर से ही हैं. इसके बावजूद भी क्रेडा विभाग बस्तर में पूरी तरह से फेल रहा है. यही कारण है कि अस्पताल में डॉक्टरों और मरीजों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.