बस्तर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के महासंग्राम में पहले चरण का मतदान 20 सीटों पर 7 नवंबर को होगा. इन 20 सीटों में बस्तर की 12 सीटें भी शामिल है. ETV भारत लगातार चुनावी चौपाल के जरिए बस्तर संभाग के मतदाताओं के मन की बात आप तक पहुंचा रहा है.
चांदामेटा में ETV भारत की चुनावी चौपाल: जगदलपुर विधानसभा क्रमांक 86 के चांदामेटा गांव में मतदाताओं की चौपाल लगाई गई. चांदामेटा के ग्रामीणों ने ETV भारत से बताया कि इस साल के चुनाव में ग्रामीण उसे वोट देंगे जो गांव का पूर्ण विकास करेगा. गांव की हर गली में सड़क हो. साफ पीने का पानी मिले. गांव के रहने वाले हर परिवार को रहने के लिए घर मिले, पूरी तरह से गांव का विकास हो, उसे ही वोट डाला जाएगा.
जेल में बंद ग्रामीणों को छुड़वाने की मांग:चांदामेटा के एक और ग्रामीण ने बताया कि गांव के कई लोगों को जेल में रखा गया है. कुछ लोगों को छोड़ा गया है लेकिन गांव के कुछ लोग अभी भी जेल में बंद है. प्रशासन से नेताओं से मांग की जा रही है कि जेल में बंद चांदामेटा के ग्रामीणों की जेल से रिहाई की मांग की गई हैं. साफ रूप से कह दिया गया है कि जो जेल में बंद लोगों को बाहर निकालेगा उन्हें वोट दिया जाएगा.
"जो सरकार अच्छे से काम करेगी, उसे वोट देंगे. रोड, सीसी रोड, हर घर में नल होना चाहिए. गांव में अब तक कांग्रेस भाजपा का कोई नेता नहीं पहुंचा है, लेकिन हम अपने मन से सोच कर वोट देंगे."