छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बस्तर में 5 अतिरिक्त CRPF बटालियन की होगी तैनाती, केंद्र सरकार से मिली मंजूरी - jagdalpur news

बस्तर में CRPF के 5 बटालियन के लिए केंद्र सरकार की ओर से हरी झंडी मिल गई है. बस्तर में 5 बटालियन की तैनाती के लिए केंद्र सरकार ने इस बारे में आदेश जारी कर दिए हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त किया है.

central-government-issued-order-for-deployment-of-four-additional-crpf-battalions-in-bastar
बस्तर में 5 अतिरिक्त CRPF बटालियन की होगी तैनाती

By

Published : Nov 16, 2020, 10:54 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खात्मे के लिए केंद्र सरकार से 7 अतिरिक्त CRPF बटालियन की मांग की थी. इस पर अब CRPF के पांच बटालियन के लिए केंद्र सरकार की ओर से हरी झंडी मिल गई है. बस्तर में 5 बटालियन की तैनाती के लिए केंद्र सरकार ने आदेश दिए हैं. इन 5 बटालियन में 4 बटालियन की तैनाती बस्तर में की जाएगी.

'छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद भाजपा की 'उपलब्धि', पहले सिर्फ 3 ब्लॉक में था, आज 14 जिलों में'

बता दें कि बस्तर में अतिरिक्त बटालियन की मांग को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गृहमंत्री अमित शाह को सुझाव दिए थे. अब इस पर अमल के लिए सीएम भूपेश बघेल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त किया है. साथ ही मुख्यमंत्री बघेल ने बस्तर क्षेत्र में रोजगार के सृजन के लिए भी सुझाव दिए हैं. मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई है कि इन सुझावों पर बस्तर अंचल में नक्सलवाद को जड़ से खत्म करने पर निश्चित रूप से सहायता मिलेगी.

CM बघेल का गृह मंत्री अमित शाह को खत- नक्सल समस्या खत्म करने के लिए रोजगार का सुझाव

दंतेवाड़ा: CRPF 231 बटालियन के जवानों ने बरामद किया 2 जिंदा सीरियल बम

पचास हजार जवान बस्तर संभाग में तैनात

बस्तर संभाग में वर्तमान में नक्सल मोर्चे पर 50 से भी अधिक बटालियन को तैनात किया गया है. एक बटालियन में 1000 जवानों के हिसाब से कुल पचास हजार जवान बस्तर संभाग में तैनात किए गए हैं. वहीं अब चार अतिरिक्त CRPF बटालियन मिलने से 4000 और जवानों का इजाफा होगा. वहीं राज्य सरकार का मानना है कि ज्यादा जवानों की तैनाती से निश्चित तौर पर बस्तर में नक्सलवाद बैकफुट पर होगा. अब बस्तर के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों का विकास हो सकेगा.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details