छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जगदलपुर: नाम वापसी के बाद मैदान में 219 प्रत्याशी, आज से शुरू हो रहा चुनाव प्रचार - प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह

निकाय चुनाव के लिए नाम वापसी के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने नाम वापस लिए, सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह दे दिया गया है. वहीं आज से प्रत्याशी चुनाव प्रचार में भी जुट गए हैं.

Candidates for elections will start campaigning from today in bastar
नाम वापसी के अंतिम दिन

By

Published : Dec 10, 2019, 8:44 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

जगदलपुर: नगरीय निकाय चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नाम वापसी के अंतिम दिन जगदलपुर से कुल 15 प्रत्याशियों ने नाम वापस ले लिया है, बस्तर नगर पंचायत में 10 प्रत्याशियों ने नाम वापस ले लिया है. इसके बाद नगर निगम में 168 और बस्तर नगर पंचायत में 51 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. इन प्रत्याशियों को चुनावी चिन्ह दे दिया गया है.

नाम वापसी के अंतिम दिन

बस्तर कलेक्टर ने बताया कि जगदलपुर नगर निगम के 48 वार्डों के लिए 191 नामांकन आए थे, जिनमें 5 में त्रुटि पाए जाने के बाद उसे निरस्त कर दिया गया था. वहीं वार्ड 48 में बीजेपी प्रत्याशी जगदीश भूरा का नामांकन एनओसी समय पर जमा नहीं कर पाने से निरस्त कर दिया गया था और कांग्रेस के प्रत्याशी यशवर्धन राव को निर्विरोध पार्षद निर्वाचित किया गया है.

सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह भी दे दिया गया है, जिन प्रत्याशियों ने एक ही सिंबल की मांग की थी उन्हें लॉटरी के जरीए चुनाव चिन्ह अलॉट किया गया है. इसके साथ ही प्रत्याशी चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details