छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जगदलपुर : बाल अधिकारों के उल्लंघन एवं शिकायतों के निवारण के लिए शिविर का किया गया आयोजन

जगदलपुर जिले में बाल अधिकारों के उल्लंघन एवं शिकायतों के निवारण के लिए शिविर का आयोजन किया गया. यह शिविर आयोग के बैंच का 27 वां शिविर था.

बाल अधिकारों के उल्लंघन एवं शिकायतों के निवारण के लिए शिविर का किया गया आयोजन

By

Published : Sep 16, 2019, 4:33 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

जगदलपुर : राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की बैंच ने रविवार को बाल अधिकारों के उल्लंघन एवं शिकायतों के निवारण के लिए शिविर का आयोजन किया. यह बाल अधिकार संरक्षण आयोग के बैंच का 27 वां शिविर था, जिसका उद्देश्य सभी बच्चों को मिलने वाले अधिकारों के लिए सक्षम बनाना था.

बाल अधिकारों के उल्लंघन एवं शिकायतों के निवारण के लिए शिविर का किया गया आयोजन

आयोग के अध्यक्ष यशवंत जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि बस्तर अंचल में बच्चों पर होने वाले अत्याचार, शोषण जिसमें बाल श्रमिक, एसिड अटैक, भिक्षावृत्ति करवाने, स्वास्थ्य सम्बन्धी सुविधा न मिलने जैसे कई मामलों पर आयोग को शिकायत की जा सकती है, जिसका निराकरण आयोग द्वारा किया जायेगा. यशवंत जैन ने शिविर के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि निति आयोग के अनुसार 115 जिलों में बच्चों की स्थिति चिंताजनक है.

समस्या का तत्काल निराकरण किया गया
बच्चों की स्थिति को बेहतर करने और उनके संरक्षण का अधिकार दिलवाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने जगदलपुर में अपना 27 वां बैच लगाया था, जिसमें बस्तर, दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले के बच्चों के शिकायत और उनकी समस्या का तत्काल निराकरण किया गया.

स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देशित किया गया
आज की बैंच में सबसे ज्यादा स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याएं आई, जिसके निराकरण के लिए जिला स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. साथ ही इस शिविर के माध्यम से सभी विभाग के अधिकारियों को भी बाल अधिकारों की जानकारी दी गई है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details