जगदलपुर:भारतीय जनता युवा मोर्चा (Bharatiya Janata Yuva Morcha) के प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू (Amit Sahu) मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर बस्तर पहुंचे. भाजयुमो कार्यकर्ता (BJYM workers) ने उनका स्वागत किया. इसके बाद अमित साहू ने जगदलपुर के बीजेपी कार्यसमिति की बैठक ली. जिसमें बड़ी संख्या में भाजयुमो कार्यकर्ता शामिल हुए. इस बैठक के संबोधन में भाजयुमो अध्यक्ष अमित साहू ने धर्मांतरण (conversion) के विरोध में जल्द ही पूरे प्रदेश भर में आंदोलन करने की बात कही. इसके अलावा विभिन्न मुद्दों को लेकर कांग्रेस सरकार (Congress government) को घेरा.
भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पूरे प्रदेश के साथ-साथ बस्तर में भी लगातार ग्रामीण अंचलों में धर्मांतरण तेजी से बढ़ रहा है. कई ग्रामीणों को बहला फुसलाकर उनका धर्म परिवर्तन करने का काम कुछ लोगों के द्वारा किया जा रहा है. जिसके खिलाफ भाजयुमो जल्द ही आंदोलन करने वाली है. सबसे पहले मंडल स्तर पर पूरे प्रदेश में जानकारी जुटाई जाएगी और भाजपा के बड़े नेताओं को पूरी जानकारी दी जाएगी. जिसके बाद भाजपा के द्वारा धर्मांतरण को लेकर जन जागरण का अभियान चलाया जाएगा. प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू ने कहा कि धर्मांतरण के विरोध में भाजयुमो पूरे प्रदेश भर में 5 किलोमीटर का पदयात्रा निकालेगी. इसकी शुरुआत बस्तर से की जाएगी.