जगदलपुर: प्रदेश में मंत्रियों के बिगड़े बोल पर विपक्ष ने हल्ला बोल दिया है. लगातार प्रदेश के मंत्रियों द्वारा सामने आ रहे अनर्गल बयान पर विपक्ष जगह-जगह विरोध प्रदर्शन कर रहा है. इसी कड़ी में सोमवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विजय शर्मा की अगुवाई में बस्तर भाजयुमो ने शहर के गोल बाजार चौक में मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया.
मंत्रियों के बिगड़े बोल पर भाजयुमो का हल्लाबोल बता दें कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अपने दो दिवसीय प्रवास पर सोमवार को बस्तर पहुंचे हुए हैं. दंतेवाड़ा में चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद देर शाम को वह जगदलपुर गए. इस दौरान पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था होने के बाद भी भाजयुमो कार्यकर्ता बीच चौक में सीएम का पुतला दहन करने में सफल हो गए.
नौजवानों को नक्सली बनने को कह रहे
भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष विजय शर्मा ने कहा कि सत्ता के नशे में चूर प्रदेश के मंत्रीगण अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. उद्योग मंत्री कवासी लखमा एक तरफ नेता बनने के लिए एसपी कलेक्टर का कॉलर पकड़ो जैसी सलाह बच्चों को दे रहे हैं और पुलिस में भर्ती होने की चाह रखने वाले नौजवानों को नक्सली बनने को कह रहे हैं.
2 दिन में हुए दो बलात्कार
साथ ही उन्होंने कहा कि विधायक बृहस्पति सरकारी कर्मचारियों को काम न करने पर बीच रोड में जूता मारो जैसे बेतुके बयान दे रहे हैं. वहीं प्रदेश के गृहमंत्री रायपुर में गणेश झांकी के दौरान हुए हत्या और 2 दिन में हुए दो बलात्कार के मामले में हर एक आदमी के पीछे पुलिस नहीं लगा पाने जैसे गैरजिम्मेदाराना बयान दे रहे हैं.