जगदलपुर: बस्तर में विधानसभा, लोकसभा और दो उपचुनाव के साथ ही नगरीय निकाय चुनाव में मिली करारी हार के बाद भाजपा की नजरें अब पंचायत चुनाव पर टिकी है. वहीं शुक्रवार को जगदलपुर पहुंचे भाजपा के पूर्व कद्दावर मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने भाजपा के सभी पदाधिकारी की बैठक ली और पंचायत चुनाव की सूची पर मंथन किया है.
भाजपा ने जारी की जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशियों की लिस्ट - jagdalpur news
भाजपा के पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने भाजपा के सभी पदाधिकारियों की बैठक ली.
बृजमोहन अग्रवाल ने बैठक में बस्तर के पदाधिकारियो समेत कार्यकर्ताओ को साफ कहा है कि बस्तर में अधिक से अधिक जगहों पर भाजपा के प्रत्याशियों को जीताकर लाये और इस चुनाव के लिए पूरी तरह से एकजुट हो जाये. वहीं पंचायत चुनाव मे मुद्दे के सवाल पर पूर्व मंत्री ने कहा कि पंचायत चुनाव का प्रमुख मुद्दा धान और कांग्रेस सरकार की एक साल की विफलता होगी, जिसे लेकर भाजपा जनता के बीच जायेगी और पंचायत चुनाव मे भाजपा निश्चित रूप से जीत हासिल करेगी.
वहीं पूर्व मंत्री की मौजूदगी में देर शाम भाजपा ने बस्तर के सभी ब्लॉको में उतारे जा रहे प्रत्याशियों की सूची भी जारी कर दी है. वहीं जगदलपुर में महापौर की दावेदारी के लिए कांग्रेस में चल रहे गुटबाजी को लेकर निश्चित रूप से इसका फायदा भाजपा को मिलने का दावा भी पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने किया है.