जगदलपुर: शहर के दंतेश्वरी मंदिर परिसर से एनएमडीसी चौक तक सड़क की बदहाली को लेकर बीजेपी ने मोर्चा खोल दिया है. शनिवार को बीजेपी ने शहर के अग्रसेन चौक में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने सड़क चौड़ीकरण के नाम पर निगम सरकार पर करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया है. भाजपा के नेताओं का कहना है कि सड़क चौड़ीकरण के नाम पर निगम ने पूरे सड़क की हालत खराब कर दी है. इससे गीदम रोड के रहवासियों और दुकानदारों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
निगम के नेता प्रतिपक्ष और भाजपा नेता संजय पांडे ने बताया कि, दंतेश्वरी मंदिर से एनएमडीसी चौक तक बनाई जा रही सड़क जगदलपुर को दंतेवाड़ा और सुकमा जिले से जोड़ती है. भाजपा शासनकाल में इस सड़क को प्रगति पथ का नाम दिया गया था, लेकिन कांग्रेस सरकार सड़क चौड़ीकरण के नाम पर पिछले 1 साल से मरम्मत कार्य कर रही है.
पढ़ें: SPECIAL: राजधानी में सालों से नहीं है अंडर ग्राउंड सीवरेज सिस्टम, लोगों को हो रही परेशानी