छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

'इसी ईवीएम से विधानसभा चुनाव हुए थे, हैक किया गया है तो जीते हुए तीनों राज्य के सीएम पहले इस्तीफा दें' - ईवीएम

प्रभारी मंत्री कवासी लखमा और विजय प्रत्याशी दीपक बैज द्वारा लगाए गए ईवीएम मशीन हैक के आरोप पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में भी इन्हीं ईवीएम से चुनाव संपन्न कराया गया था. कांग्रेस की तीन राज्य में जीत हुई थी. अगर ईवीएम को हैक किया गया है, तो चुनाव जीते तीनों राज्य के मुख्यमंत्री पहले इस्तीफा दें.

भाजपा ऑफि्स

By

Published : May 24, 2019, 7:58 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

जगदलपुर: पूरे देश में भाजपा को मिली ऐतिहासिक जीत के बाद सभी भाजपा कार्यालयों में खुशी का माहौल है. कल जनादेश के बाद कार्यकर्ताओं में जोश है. इस मौके पर भाजपा के प्रदेश मंत्री किरणदेव ने कहा कि, 'जिस तरह से 5 साल में मोदी ने देश का विकास किया है, उसी का परिणाम है कि एक बार फिर जनता ने उन पर भरोसा जताते हुए इतने बड़े अंतर से भाजपा को जीत दिलाया है'.

इसी ईवीएम से विधानसभा चुनाव हुए थे

बस्तर की समीक्षा जरूर करेंगे
हालांकि बस्तर लोकसभा सीट में मिली हार का बस्तर के भाजपाइयों में मलाल है. किरणदेव ने कहा कि बस्तर लोकसभा सीट में निश्चित तौर पर चूक हुई है, जिस वजह से बस्तर लोकसभा में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा है. कहा कि बस्तर में मिली इस हार की समीक्षा की जाएगी.

उम्मीद थी कि जीत जाएंगे
वहीं कश्यप परिवार के मतदाताओं में टिकट को लेकर शुरू से ही नाराजगी से पड़े फर्क के सवाल पर किरणदेव ने कहा कि यह मंथन का विषय है. निश्चिततौर पर मतदाताओं में नाराजगी तो थी, लेकिन उम्मीद यही थी कि भाजपा की जीत होगी, लेकिन इस तरह मिली हार की समीक्षा जरूर की जाएगी.

विधानसभा चुनाव में भी इन्हीं ईवीएम से हुआ है
इसके अलावा बस्तर के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा और विजय प्रत्याशी दीपक बैज द्वारा लगाए गए ईवीएम मशीन हैक के आरोप पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में भी इन्हीं ईवीएम से चुनाव संपन्न कराया गया था. कांग्रेस की तीन राज्य में जीत हुई थी. अगर ईवीएम को हैक किया गया है, तो चुनाव जीते तीनों राज्य के मुख्यमंत्री पहले इस्तीफा दें.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details