जगदलपुर : बस्तर जिले के बोरपदर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. वहीं दो युवक गंभीर रूप से घायल हैं. शादी समारोह से वापसी के दौरान यह हादसा हुआ है.
कैसे हुई दुर्घटना :कोतवाली थाना प्रभारी अमित शुक्ला ने बताया कि ''बीती रात 9 बजे कोसमी में हो रहे शादी समारोह में शामिल होने के बाद दो व्यक्ति वापस कोलचुर की ओर लौट रहे थे. टिकरालोहंगा सरकारी चावल गोदाम में काम करने के बाद दो व्यक्ति किंजोली गुड़ापारा लौट रहे थे. इसी बीच बोरपदर हाईस्कूल के सामने दोनों मोटरसाइकिल के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई. इस भिड़ंत में दोनों मोटरसाइकिल में सवार चारों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. इस घटना की सूचना आसपास के लोगों ने 108 एंबुलेंस और पुलिस को दी.''
परिजनों को सौंपा गया शव : सड़क हादसे की जानकारी लगते ही 108 मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए डिमरापाल अस्पताल पहुंचाया. इलाज के दौरान दोनों मोटरसाइकिल के चालकों ने दम तोड़ दिया. वहीं अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हैं. बस्तर जिले के सबसे बड़े डिमरापाल अस्पताल में घायल शख्स का इलाज जारी है. मृत व्यक्ति नेहरू कोलचुर का निवासी है. वहीं राजेंद्र किंजोली बकावंड का रहने वाला था. दोनों के शव का पोस्टमॉर्टम करने के बाद पार्थिव देह को परिजनों को सौंप दिया गया है.