जगदलपुर: बस्तर में कोरोना वायरस से बचाव और इलाज के लिए जिला प्रशासन की टीम पूरी तरह से मुस्तैद हो चुकी है. जिले के चार जगहों में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों के इलाज के लिए प्रशासन ने व्यवस्था कर रखी है. संभाग के सबसे बड़े अस्पताल डिमरापाल मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल के साथ ही शहर में स्थित जिला महारानी अस्पताल, तोकापाल ब्लॉक में स्थित स्वास्थ्य केंद्र और जगदलपुर शहर के कन्या महाविद्यालय के सामने स्थित पुराने नर्सिंग कॉलेज में इलाज की व्यवस्था की गई है. हालांकि बस्तर में अब तक कोरोना वायरस से पॉजिटिव मरीज सामने नहीं आया है, लेकिन दो संदिग्ध मरीजों का इलाज डिमरापाल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में जारी है.
जिला अस्पताल के सीएस डॉक्टर विवेक जोशी ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस से बचाव और इलाज के लिए प्रशासन के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम भी पूरी तरह से अलर्ट है. महारानी अस्पताल में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों के इलाज के लिए 1 आइसोलेशन वार्ड है, जिसमें 5 बेड की सुविधा और 2 आईसीयू वार्ड तैयार कर रखी गई है. वही आने वाले दो-तीन दिनों में 11 आइसोलेशन बेड और तीन आईसीयू वार्ड भी बनाए जा रहे हैं. इसके अलावा डिमरापाल जिला अस्पताल में 20 आइसोलेशन बेड और 5 आईसीयू वार्ड तैयार कर रखी गई है. तोकापाल स्वास्थ्य केंद्र में 15 आइसोलेशन बेड और एक आईसीयू की व्यवस्था की गई है. कन्या नर्सिंग कॉलेज में 10 आइसोलेशन बेड की व्यवस्था की गई है.