जगदलपुर: शहर में बढ़ते अपराध को रोकने और बस्तर को क्राइम मुक्त करने के लिए पुलिस एक अभियान शुरू करने जा रही है, जिसके तहत अन्य राज्यों से आए घुसपैठियों और नागरिकों में अंतर पता कर इसका रिकार्ड थाने में रखा जाएगा. पुलिस ने बताया कि इसका उद्देश्य शहर और समाज में बढ़ रहे क्राइम को कम करना और लोगों को जागरूक करना है, जिससे कि शहर और समाज में बढ़ रहे क्राइम को समाप्त किया जा सके.
जगदलपुर डीएसपी चंद्रशेखर परमा ने बताया कि 'शहर में बहुत सारे राज्यों के लोग आए हैं और वे माइग्रेट होकर रह रहे हैं. पुलिस के इस अभियान के तहत दूसरे राज्यों से आए मुसाफिर और अन्य लोग जो किराए के मकान में रह रहे हैं, उस घर के मकान मालिक और मुसाफिरों को एक नोटिस दिया जाएगा. जिसमें जो लोग किराए के मकान में रह रहे हैं. सबसे पहले उनका पुलिस वेरिफिकेशन कराएं, जिसके बाद उसकी जानकारी उस राज्य के संबंधित थाने को भेजी जाएगी. उस थाने में उसका क्रिमिनल रिकॉर्ड तो नहीं है, अगर उसका कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.