Illegal Liquor Seized In Jagdalpur: चुनाव से पहले जगदलपुर में 5 लाख का अवैध शराब जब्त, 1 आरोपी गिरफ्तार - आबकारी विभाग के अधिकारी रतन नागेश
Illegal Liquor Seized In Jagdalpur चुनाव से कुछ महीने पहले जगदलपुर में पांच लाख की शराब जब्त की गई है. मंगलवार को बस्तर में आबकारी विभाग ने अवैध शराब की खेप को जब्त किया है. साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया है.
जगदलपुर:छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव नजदीक है. चुनाव के मद्देनजर अब शराब की जमाखोरी भी शुरू हो गई है. इसी क्रम में आबकारी विभाग ने जगदलपुर में अवैध शराब की बड़ी खेप को जब्त किया है. एक आरोपी को गिरफ्तार उसके कब्जे से पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश में निर्मित 80 पेटी अंग्रेजी शराब को जब्त किया गया है. पुलिस आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है.
5 लाख रुपये का अवैध शराब जब्त: आबकारी विभाग के अधिकारी रतन नागेश ने बताया कि "आबकारी विभाग की टीम गश्त के लिए बस्तर के कई इलाकों में पहुंची हुई थी. मुखबिर से शराब डंप करने की सूचना पुलिस को मिली थी. जिसके तहत यह पता चला कि आरोपी ने करपावंड थाना क्षेत्र के डुरकाठोगा जैबल में अपने घर में भारी मात्रा में अवैध शराब बेचने के लिए छिपा रखा है. जिसके बाद टीम ने आरोपी के घर दबिश दी. इस दौरान घर के भीतर से 80 पेटी मध्यप्रदेश में बनी अवैध शराब जब्त की गई. जब्त 720 बल्क लीटर अवैध शराब की अनुमानित कीमत 5 लाख रुपये आंकी गई है."
एक आरोपी गिरफ्तार, अन्य फरार: आबकारी विभाग की टीम ने आरोपी राम बघेल को भी धर दबोचा. पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म कबूल किया. आरोपी ने टीम को जानकारी दी कि गांव के ही आकाश नाम के व्यक्ति और उनके साथियों के द्वारा अवैध शराब को अपने घर मे रखने को कहा था. वहीं जैसे ही आबकारी विभाग की टीम ने गांव में दस्तक दी, आकाश और उसके साथी फरार हो गए. आबकारी टीम आकाश की पतासाजी में जुट गई है. गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.
शराब तस्करों के हौसले बुलंद: दरअसल, छत्तीसगढ़ से लगे पड़ोसी राज्य ओडिशा और मध्यप्रदेश से अवैध अंग्रेजी शराब को छत्तीसगढ़ में तस्करों द्वारा खपाया जाता है. बस्तर के ग्रामीण क्षेत्रों में धड़ल्ले से इसकी बिक्री होती है. इससे पहले भी बस्तर में आबकारी विभाग ने काईरवाई की थी. इसके बावजूद शराब तस्करों के हौसले बुलंद हैं.
विधानसभा चुनाव को लेकर आबकारी विभाग अलर्ट:वहीं छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव नजदीक है. अमूमन सभी चुनावों में यह देखा जाता है कि मतदाताओं को रिझाने के लिए शराब बांटी जाती है. छत्तीसगढ़ में चुनावों के मद्देनजर शराबों की जमाखोरी शुरू हो गई है. दूसरी ओर पुलिस ने भी शराब कारोबारियों और बिचौलियों पर एक्शन लेने के लिए तैयारी कर रखी है. आबकारी विभाग और पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है.