CM Baghel Targets BJP On Nepotism: बोले सीएम बघेल-रमन और राजनाथ के बेटों को टिकट, गृहमंत्री का बेटा बीसीसीआई सचिव, क्या ये नहीं है परिवारवाद ?
CM Baghel Targets BJP On Nepotism बस्तर दौरे पर पहुंचे सीएम बघेल जहां चुनावी तैयारी को धार दे रहे हैं, वहीं बीजेपी पर निशाना साधने से भी नहीं चूक रहे. पीएम मोदी के परिवारवाद और भ्रष्टाचार वाले बयान पर एक बार फिर सीएम बघेल ने पलटवार किया है. इतना ही नहीं भाजपा को पहले अपने भीतर से परिवारवाद खत्म करने की नसीहत भी दे डाली.
सीएम बघेल ने परिवारवाद को लेकर बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए
By
Published : Aug 17, 2023, 9:04 PM IST
|
Updated : Aug 17, 2023, 10:22 PM IST
सीएम बघेल ने पूछा परिवारवाद और भ्रष्टाचार कौन कर रहा
बस्तर:पीएम मोदी ने ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले से अपने भाषण के दौरान परिवारवाद और तुष्टीकरण के कारण देश नष्ट होने की बात कही. इसे लेकर कांग्रेस नेता लगातार पलटवार कर रहे हैं. 16 अगस्त को बस्तर दौरे के पहले दिन सीएम बघेल मीडिया से मुखातिब हुए और परिवारवाद को लेकर बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए. साथ ही भ्रष्टाचार, ईडी की कार्रवाई को लेकर भी जमकर निशाना साधा.
भाजपा पहले अपने भीतर से खत्म करे परिवारवाद:पीएम के भाषण को लेकर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए सीएम बघेल ने स्व. बलिराम कश्यप, रमन सिंह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और गृहमंत्री अमित शाह के बेटों का उदाहरण दिया. साथ ही एक ही व्यक्ति को खदान, पोर्ट, एयरपोर्ट को ठेका देने पर सवाल उठाया. पूछा परिवारवाद और भ्रष्टाचार कौन कर रहा है.
पीएम ने परिवारवाद की बात की. उन्हें देखना चाहिए कि स्व. बलिराम कश्यप का एक बेटा विधायक और दूसरा सांसद है. रमन सिंह के बेटे को सांसद का टिकट दिया गया. राजनाथ सिंह के बेटे को टिकट दिया गया. केंद्रीय गृह मंत्री का बेटा बीसीसीआई सचिव है. परिवारवाद तो उनके यहां है. सारे खदान, सारे पोर्ट, एयरपोर्ट एक ही व्यक्ति को दिया जा रहा. बस्तर के खदान भी अडानी को जाता है. हम रोक लगाते हैं तो सबसे ज्यादा ईडी के छापे छत्तीसगढ़ में. भ्रष्टाचार कौन कर रहा है? सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार बीजेपी कर रही है. -भूपेश बघेल, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़
स्वतंत्रता दिवस पर भी दी थी भाजपा को नसीहत: परिवारवाद को लेकर सीएम बघेल ने स्वतंत्रता दिवस के दिन भी पीएम मोदी पर निशाना साधा था. पीएम मोदी को पहले भाजपा के भीतर से परिवादवाद खत्म करने की नसीहत भी दी. सीएम बघेल ने कहा था कि, "यह प्रधानमंत्री ने कहा है तो मैं समझता हूं कि यह उचित नहीं है. अगर वह परिवारवाद कहते हैं तो अपने पार्टी में जो परिवारवाद हो रहा है, पहले उसे हटाना चाहिए."
छ्त्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर सीएम बघेल भाजपा पर हमला तो बोलते ही रहते हैं, पीएम मोदी पर भी निशाना साधने से नहीं चूकते. बस्तर में चुनावी रणनीति को धार देने के दौरान भी उनका यही अंदाज देखने को मिला.