छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Chhattisgarh Assembly Election 2023: केजरीवाल और भगवंत मान का बस्तर दौरा, छत्तीसगढ़ के लिए दसवीं गारंटी का कर सकते हैं एलान - अरविंद केजरीवाल

Chhattisgarh Assembly Election 2023 दिल्ली के सीएम केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान 16 सितंबर को बस्तर आएंगे. इस दौरान आप की ओर से एक सभा का आयोजन किया जाएगा. यहां अरविंद केजरीवाल किसानों और आदिवासियों के लिए अपनी 10 गारंटी का एलान कर सकते हैं.

AAP Chhattisgarh in charge Sanjeev Jha
संजीव झा ने दी केजरीवाल और भगवंत मान के दौरे की जानकारी

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 28, 2023, 5:31 PM IST

Updated : Aug 28, 2023, 5:51 PM IST

संजीव झा ने दी केजरीवाल और भगवंत मान के दौरे की जानकारी

बस्तर: छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस और भाजपा के साथ-साथ आम आदमी पार्टी भी एक्टिव दिख रही है. पंजाब के तरह ही आप पार्टी छत्तीसगढ़ जीत के लक्ष्य को लेकर लगातार प्रदेश का दौरा कर रही है. आगामी 16 सितंबर को आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान बस्तर में एक सभा में शामिल होंगे. यह जानकारी आप के छत्तीसगढ़ प्रभारी संजीव झा ने सोमवार को बस्तर में प्रेसवार्ता में दी. इस दौरान उन्होंने दिल्ली सीएम केजरीवाल और पंजाब सीएम भगवंत मान के बस्तर दौरे की जानकारी दी. 19 अगस्त 2023 को रायपुर में अपने पिछले दौरे में केजरीवाल ने छत्तीसगढ़ के लिए 10 गारंटी दी. इनमें से दसवीं गारंटी किसानों और आदिवासियों के लिए थी, जिसका एलान केजरीवाल ने अपने अगले दौरे में करने की बात कही थी. माना जा रहा है बस्तर में अरविंद केजरीवाल अपनी दसवीं गारंटी का एलान कर आदिवासियों और किसानों को साधने का प्रयास करेंगे.

बस्तर में आदिवासियों की समस्या प्रमुख:प्रेसवार्ता के दौरान संजीव झा ने कहा कि "बस्तर में मुद्दे बहुत ही है. मुख्यरूप से आदिवासियों की समस्या यहां का मुख्य मुद्दा है. इस क्षेत्र में अलग-अलग वर्गों की समस्या बनी हुई है. बस्तर में स्वास्थ्य और शिक्षा की व्यवस्था काफी खराब है. इन सब विषयों पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल बात करेंगे. आम आदमी पार्टी अपनी गारंटी कार्ड लेकर लोगों के बीच जा रही है."

जिस उद्देश्य से राज्य बनाया गया था कि यहां के जल-जंगल-जमीन को सुरक्षित रखें. लेकिन सरकार की नजर इन्हीं पर बनी हुई है. सरकार जल जंगल जमीन को लुटा रही है. आप पार्टी जल जंगल जमीन को बचाने के उद्देश्य से राज्य में काम करेगी. प्रदेश में शराबबंदी होनी चाहिए. -संजीव झा, प्रदेश प्रभारी, आप

Chhattisgarh AAP Protest: कोंडागांव में आप ने मोहन मरकाम पर लगाया बड़ा आरोप, कहा- "पहले विधानसभा में मामला उठाते है फिर दबा देते हैं"
AAP Takes Out Rally: महिलाओं की गुमशुदगी को लेकर आप ने निकाली रैली, सरकार की चुप्पी को लेकर पूछे सवाल
AAP Guarantee Card In Chhattisgarh: पिछले चुनावों में 1 प्रतिशत वोट पाने वाली AAP ने किया 90 सीटें जीतने का दावा, राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने कहा-5 साल में बहुत कुछ बदला

ईडी और सीबीआई को लेकर केंद्र पर साधा निशाना:इसके अलावा ईडी और सीबीआई को लेकर संजीव झा ने कहा कि, "दोनों ही एजेंसियां केंद्र सरकार के लिए काम कर रही है. इसमें कोई 2 मत नहीं है. क्योंकि केंद्र की सरकार अपने फायदे के लिए इसे भेज रही है. किसी तरह के पैसा रिकवरी व क्रिमिनल पर काम नहीं हो रहा है. यदि कोई व्यक्ति दोषी है, तो उस पर ब्लैकमेल करने के लिए कार्रवाई नहीं करनी चाहिए."

बस्तर में आप की सभा में 1 लाख लोगों को जुटाने का लक्ष्य: बता दें कि चुनाव से पहले बीजेपी और कांग्रेस के साथ आम आदमी पार्टी भी एक्टिव हो रही है. वहीं केजरीवाल और भगवंत मान के बस्तर दौरे पर आम एक भव्य सभा का आयोजन करने वाली है. आप ने इस सभा में 1 लाख से अधिक लोगों को जुटाने का लक्ष्य रखा है.

केजरीवाल ने छत्तीसगढ़वासियों को दी है ये 10 गारंटी: रायपुर में 19 अगस्त को आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने छत्तीसगढ़ के लोगों को 10 गारंटी दी. बिजली की गारंटी, शिक्षा की गारंटी, स्वास्थ्य की गारंटी, रोजगार गारंटी, महिला को गारंटी, तीर्थयात्रा की गारंटी, भ्रष्टाचार मुक्त छत्तीसगढ़ की गारंटी, शहीदों के सम्मान की गारंटी, नियमितीकरण की गारंटी, किसानों और आदिवासी समाज के लिए गारंटी. इनमें से 9 गारंटी पर केजरीवाल ने चर्चा की लेकिन आखिरी गारंटी पर बात करने के लिए दोबारा छत्तीसगढ़ आने का वादा किया था. 16 सितंबर को एक बार फिर केजरीवाल छत्तीसगढ़ में होंगे. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है आदिवासियों के गढ़ में किसानों और आदिवासियों की गारंटी पर भी केजरीवाल चर्चा करेंगे.

Last Updated : Aug 28, 2023, 5:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details