बस्तर: छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस और भाजपा के साथ-साथ आम आदमी पार्टी भी एक्टिव दिख रही है. पंजाब के तरह ही आप पार्टी छत्तीसगढ़ जीत के लक्ष्य को लेकर लगातार प्रदेश का दौरा कर रही है. आगामी 16 सितंबर को आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान बस्तर में एक सभा में शामिल होंगे. यह जानकारी आप के छत्तीसगढ़ प्रभारी संजीव झा ने सोमवार को बस्तर में प्रेसवार्ता में दी. इस दौरान उन्होंने दिल्ली सीएम केजरीवाल और पंजाब सीएम भगवंत मान के बस्तर दौरे की जानकारी दी. 19 अगस्त 2023 को रायपुर में अपने पिछले दौरे में केजरीवाल ने छत्तीसगढ़ के लिए 10 गारंटी दी. इनमें से दसवीं गारंटी किसानों और आदिवासियों के लिए थी, जिसका एलान केजरीवाल ने अपने अगले दौरे में करने की बात कही थी. माना जा रहा है बस्तर में अरविंद केजरीवाल अपनी दसवीं गारंटी का एलान कर आदिवासियों और किसानों को साधने का प्रयास करेंगे.
बस्तर में आदिवासियों की समस्या प्रमुख:प्रेसवार्ता के दौरान संजीव झा ने कहा कि "बस्तर में मुद्दे बहुत ही है. मुख्यरूप से आदिवासियों की समस्या यहां का मुख्य मुद्दा है. इस क्षेत्र में अलग-अलग वर्गों की समस्या बनी हुई है. बस्तर में स्वास्थ्य और शिक्षा की व्यवस्था काफी खराब है. इन सब विषयों पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल बात करेंगे. आम आदमी पार्टी अपनी गारंटी कार्ड लेकर लोगों के बीच जा रही है."
जिस उद्देश्य से राज्य बनाया गया था कि यहां के जल-जंगल-जमीन को सुरक्षित रखें. लेकिन सरकार की नजर इन्हीं पर बनी हुई है. सरकार जल जंगल जमीन को लुटा रही है. आप पार्टी जल जंगल जमीन को बचाने के उद्देश्य से राज्य में काम करेगी. प्रदेश में शराबबंदी होनी चाहिए. -संजीव झा, प्रदेश प्रभारी, आप