छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बस्तर सांसद ने PM को लिखा पत्र, मजदूरों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग

कोरोना संकट के मद्देनजर किए गए लॉकडाउन में सबसे ज्यादा परेशानी मजदूर वर्ग को हुई है. जिसे देखते हुए बस्तर सांसद दीपक बैज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर दूसरे राज्यों में फंसे छत्तीसगढ़ के मजदूरों को लाने के लिए स्पेशल ट्रेन मुहैया कराने की मांग की है.

deepak baij writes letter to pm
बस्तर सांसद दीपक बैज

By

Published : Apr 30, 2020, 1:38 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर:बस्तर सांसद दीपक बैज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर दूसरे राज्यों में फंसे छत्तीसगढ़ के मजदूरों को लाने के लिए स्पेशल ट्रेन मुहैया कराने की मांग की है. सांसद ने अपने पत्र में लिखा है कि केरल, हैदराबाद, जम्मू-कश्मीर, ओडिशा समेत विभिन्न राज्यों में फंसे छत्तीसगढ़ के सैकड़ों मजदूरों को लाने स्पेशल ट्रेन मुहैया कराई जाए.

बस्तर सांसद ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र

मजदूरों को सड़क मार्ग से लाने पर कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इसके साथ ही बहुत समय भी लग जाता है. ऐसे में मजदूरों के लिए टोल फ्री नंबर जारी कर स्पेशल ट्रेन मुहैया कराए जाने की मांग की गई है.

बता दें की कोरोना संकट के मद्देनजर किए गए लॉकडाउन का सबसे ज्यादा असर मजदूर वर्ग पर ही पड़ा है. अलग-अलग राज्यों से मजदूर अपने-अपने घरों के लिए पैदल ही निकल रहे हैं. वहीं मजदूरों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details