जगदलपुर: बस्तर में कोरोना संक्रमण (Corona infection in Bastar) का आंकड़ा 15 हजार से ज्यादा पहुंच गया है. आम लोगों के साथ-साथ कई नक्सलियों के भी कोरोना पॉजिटिव होने की बात कही जा रही है. दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव (Dantewada SP Abhishek Pallava) के बाद बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने भी नक्सलियों के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी मिलने की बात कही है. आईजी ने कहा कि अगर नक्सली मुख्यधारा से जुड़ने के लिए समर्पण करते हैं, तो बस्तर पुलिस उनका इलाज करवाएगी. आईजी ने दावा किया है कि 12 से अधिक बड़े नक्सली लीडर्स को भी कोरोना होने की जानकारी उन्हें सूत्रों से मिली है.
नक्सलियों तक वैक्सीन पहुंचने की बात गलत
आईजी सुंदरराज पी ने नक्सलियों तक वैक्सीन पहुंचने की बात को सिरे से नकार दिया है. आईजी ने कहा कि नक्सलियों तक वैक्सीन पहुंचने की बात गलत है. नक्सलियों तक किसी भी कीमत पर वैक्सीन और संक्रमित लोगों के इलाज के लिए दवाई ना पहुंचे, इसके लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. दक्षिण बस्तर के साथ-साथ उत्तर बस्तर, तेलंगाना, महाराष्ट्र के सीमावर्ती इलाकों को पूरी तरह से सील किया गया है. सभी व्यक्तियों की जांच भी की जा रही है. अब तक नक्सलियों तक वैक्सीन पहुंचने की पुष्टि नहीं हुई है. नक्सलियों तक वैक्सीन ना पहुंचे, इसके लिए पुलिस ने पूरी तैयारी कर रखी है.
बस्तर में 100 से ज्यादा नक्सली कोरोना संक्रमित, सरेंडर करेंगे तो होगा इलाज: एसपी अभिषेक पल्लव