जगदलपुर : बस्तर में नक्सली मंगलवार से शहीदी सप्ताह मना रहे हैं. शहीदी सप्ताह के दौरान नक्सली अपने मारे गए नक्सली साथियों को श्रद्धांजलि देते हैं और उनकी याद में स्मारक बनाते हैं, साथ ही नक्सलियों का प्रयास होता है कि किसी बड़ी घटना को अंजाम दिया जाए. इस बात को ध्यान में रखते हुए बस्तर पुलिस ने संभाग में अलर्ट जारी किया है और नक्सली किसी भी घटना को अंजाम न दे पाए इसके लिए खुद बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने कमान संभाल रखी है. इसी कड़ी में वे सुकमा जिले के नक्सल प्रभावित जंगलों में बाइक से सर्चिंग पर निकल पड़े.
दरअसल, बस्तर पुलिस को इनपुट से जानकारी मिली थी कि नक्सली अपने बंद के दौरान किसी निर्माण कार्य या सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा सकते हैं और खासकर निर्माणधीन सड़कों को अपना निशाना बना सकते हैं. इस इनपुट के आधार पर बस्तर आईजी ने सुकमा जिला पहुंचकर सुकमा कलेक्टर चंदन कुमार के साथ घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मोटरसाइकिल से दौरा किया. आईजी ने इन नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में गश्त करने के साथ इलाके में चल रहे निर्माण कार्यों की जानकारी भी ली.