छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जगदलपुर : नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में बाइक से सर्चिंग पर निकले बस्तर IG - जगदलपुर न्यूज

बस्तर में नक्सली शहीदी सप्ताह मना रहे हैं. इस दौरान नक्सलियों का प्रयास होता है कि किसी बड़ी घटना को अंजाम दिया जाए. इस बात को ध्यान में रखते हुए बस्तर पुलिस ने संभाग में अलर्ट जारी किया है और नक्सली किसी भी घटना को अंजाम न दे पाए इसके लिए खुद बस्तर आईजी ने कमान संभाल रखी है.

Bastar IG inspected in Naxalite affected areas
सर्चिंग पर निकले बस्तर IG

By

Published : Jul 28, 2020, 8:50 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर : बस्तर में नक्सली मंगलवार से शहीदी सप्ताह मना रहे हैं. शहीदी सप्ताह के दौरान नक्सली अपने मारे गए नक्सली साथियों को श्रद्धांजलि देते हैं और उनकी याद में स्मारक बनाते हैं, साथ ही नक्सलियों का प्रयास होता है कि किसी बड़ी घटना को अंजाम दिया जाए. इस बात को ध्यान में रखते हुए बस्तर पुलिस ने संभाग में अलर्ट जारी किया है और नक्सली किसी भी घटना को अंजाम न दे पाए इसके लिए खुद बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने कमान संभाल रखी है. इसी कड़ी में वे सुकमा जिले के नक्सल प्रभावित जंगलों में बाइक से सर्चिंग पर निकल पड़े.

बाइक से सर्चिंग पर निकले बस्तर IG

दरअसल, बस्तर पुलिस को इनपुट से जानकारी मिली थी कि नक्सली अपने बंद के दौरान किसी निर्माण कार्य या सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा सकते हैं और खासकर निर्माणधीन सड़कों को अपना निशाना बना सकते हैं. इस इनपुट के आधार पर बस्तर आईजी ने सुकमा जिला पहुंचकर सुकमा कलेक्टर चंदन कुमार के साथ घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मोटरसाइकिल से दौरा किया. आईजी ने इन नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में गश्त करने के साथ इलाके में चल रहे निर्माण कार्यों की जानकारी भी ली.

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में गश्त

पढ़ें-बड़ी खबर: बीजापुर में सुरक्षाबलों ने बरामद किया 40 किलो का IED

जवानों का बढ़ाया मनोबल

जानकारी के मुताबिक बस्तर आईजी ने सुकमा कलेक्टर के साथ जिले के पोलमपल्ली, बुर्कापाल चिंतागुफा घोर नक्सल प्रभावित क्षत्रों का दौरा किया. इधर नक्सलियों के शहीदी सप्ताह जैसे चैलेंजिग समय में बस्तर आईजी का जवानों के साथ मोटरसाइकल पर इस तरह दौरे पर जाना. जवानों का मनोबल बढ़ाने जैसा है. इससे जवानों का हौसला बढ़ गया है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details