जगदलपुर: डिमरापाल अस्पताल के कोविड वार्ड में कोरोना संक्रमित मरीजों को परोसे जा रहे भोजन को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थी. कलेक्टर रजत बंसल गुरुवार की शाम डिमरापाल अस्पताल पहुंचे और PPE किट पहनकर कोविड वार्ड का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कोविड वार्ड में भर्ती मरीजों से बातचीत की और उनका हालचाल जाना. साथ ही मरीजों को दिए जा रहे हैं भोजन में मिली खामियों की शिकायत के बाद ठेकेदार को जमकर फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रबंधन की ओर से मरीजों को दी जा रही प्रति प्लेट की रकम में बढ़ोतरी की जाएगी और अंतर की राशि अब जिला प्रशासन चुकाएगा.
बस्तर कलेक्टर रजत बंसल ने प्रवास के दौरान कोविड वार्ड सहित अन्य सभी वार्डों का निरीक्षण किया. उन्होंने वार्ड में व्यवस्था में सुधार करने के साथ ही संबंधित लोगों को जरूरी दिशा निर्देश दिए. इसके अलावा आने वाले 10 दिनों के भीतर वार्ड में बिस्तरों की संख्या बढ़ाने के साथ ही अन्य जरूरी इंतजाम करने को कहा. ताकि आपात स्थिति से प्रभावी तरीके से निपटा जा सके.