छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भोजन की गुणवत्ता को लेकर ठेकेदार पर भड़के बस्तर कलेक्टर, कोविड वार्ड का किया निरीक्षण - कोविड अस्पताल जगदलपुर

कलेक्टर रजत बंसल गुरुवार की शाम डिमरापाल अस्पताल पहुंचे और PPE किट पहनकर कोविड वार्ड का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कोविड वार्ड में भर्ती मरीजों से बातचीत की और उनका हालचाल जाना.

Inspection of covid 19 ward
कोविड वार्ड का निरीक्षण

By

Published : Sep 11, 2020, 1:27 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर: डिमरापाल अस्पताल के कोविड वार्ड में कोरोना संक्रमित मरीजों को परोसे जा रहे भोजन को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थी. कलेक्टर रजत बंसल गुरुवार की शाम डिमरापाल अस्पताल पहुंचे और PPE किट पहनकर कोविड वार्ड का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कोविड वार्ड में भर्ती मरीजों से बातचीत की और उनका हालचाल जाना. साथ ही मरीजों को दिए जा रहे हैं भोजन में मिली खामियों की शिकायत के बाद ठेकेदार को जमकर फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रबंधन की ओर से मरीजों को दी जा रही प्रति प्लेट की रकम में बढ़ोतरी की जाएगी और अंतर की राशि अब जिला प्रशासन चुकाएगा.

कलेक्टर रजत बंसल

बस्तर कलेक्टर रजत बंसल ने प्रवास के दौरान कोविड वार्ड सहित अन्य सभी वार्डों का निरीक्षण किया. उन्होंने वार्ड में व्यवस्था में सुधार करने के साथ ही संबंधित लोगों को जरूरी दिशा निर्देश दिए. इसके अलावा आने वाले 10 दिनों के भीतर वार्ड में बिस्तरों की संख्या बढ़ाने के साथ ही अन्य जरूरी इंतजाम करने को कहा. ताकि आपात स्थिति से प्रभावी तरीके से निपटा जा सके.

कोविड वार्ड का निरीक्षण

पढ़ें-जब विधायक ने क्वॉरेंटाइन सेंटर के खाने का चखा स्वाद

सहायक कलेक्टर ने महिला वार्ड का निरीक्षण किया और वहां भर्ती लोगों से बातचीत की. सहायक कलेक्टर ने उनकी शिकायतों को तत्काल दूर करने के निर्देश अधिकारियों को दिए. जबकि कलेक्टर ने कोविड वार्ड सहित अन्य सभी वार्डों का निरीक्षण किया. इस दौरान कोविड वार्ड इंचार्ज डॉक्टर नवीन दुल्हनी के अलावा अन्य चिकित्सक साथ रहे. सभी ने पीपीई किट पहन रखी थी.

होम आइसोलेशन होगी प्राथमिकता

बस्तर कलेक्टर ने बताया कि अब कोरोना संक्रमित मरीज सीधे मेकाज नहीं भेजे जाएंगे. यहां सिर्फ उन्हीं मरीजों को एडमिशन दिया जाएगा जो सीवियर और क्रिटिकल पाए जाएंगे. बाकि मरीजों को होम आइसोलेट करने की प्राथमिकता रहेगी. ताकि लोगों की जान बचाई जा सके और संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण रखा जा सके. इससे मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों को भी लोगों का इलाज करने में सहूलियत होगी.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details