जगदलपुर: 10 अप्रैल को भारत देश में हर साल मनाए जाने वाले गुड फ्राइडे और मुस्लिम समाज द्वारा मनाए जाने वाले बड़ी रात त्योहार को देखते हुए बस्तर कलेक्टर ने दोनों ही समुदाय के लोगों से घर में ही त्योहार मनाने की अपील की है. जिले को कोरोना वायरस से बचाने के लिए और इसे नियंत्रण रखने के लिए कलेक्टर ने सामूहिक रूप से इन दोनों त्योहारों को नहीं मनाने की अपील की है. साथ ही गिरजाघर और मस्जिद को भी पूरी तरह से बंद रखने का निर्देश जारी किया है. वहीं किसी भी समुदाय के लोगों को इसका उल्लंघन करने पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है.
बस्तर कलेक्टर अय्याज तंबोली ने बताया कि कल 10 अप्रैल को क्रिश्चियन समुदाय का गुड फ्राइडे और मुस्लिम समुदाय की बड़ी रात का त्योहार मनाया जाता है. लेकिन इस साल कोरोना वायरस को देखते हुए दोनों ही समुदाय के लोगों से अपील की गई है कि यह त्योहार वे अपने घर पर ही अपने परिवार के साथ मनाएं. सामूहिक रूप से इकट्ठा ना होने की अपील की है. वहीं वायरस के प्रकोप को देखते हुए गिरजाघरों और मस्जिदों को पहले से ही बंद रखने का भी निर्णय लिया गया है. ऐसे में घर में ही रहकर शांतिपूर्ण तरीके से इन त्योहारों को मनाने की अपील बस्तर कलेक्टर ने दोनों समुदाय के लोगों से की है.