जगदलपुर: बस्तर जिले में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले को देखते हुए बस्तर के कलेक्टर रजत बंसल और एसपी अब सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क की उपयोगिता को बताने सड़क पर उतर गए हैं. दोनो अधिकारियों ने रविवार को शहर के मुख्य बाजारों का निरीक्षण किया और मार्केट में व्यवस्था देखी. कलेक्टर ने शहर के संजय बाजार, लालबाग बाजार और कृषि मंडी का निरीक्षण किया. साथ ही निगम आयुक्त को सभी जगह व्यवस्था दुरुस्त करने के आदेश दिए.
लालबाग बाजार का निरीक्षण करने के दौरान बस्तर कलेक्टर रजत बंसल और एसपी ने सब्जी व्यापारियों को सोशल डिस्टेंस का पालन करने और मास्क लगाए रखने को कहा. कलेक्टर ने कहा कि कई दिनों से लगातार शिकायत मिल रही थी कि शहर के मुख्य बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है. न ही सब्जी व्यापारी मास्क का उपयोग कर रहे हैं.
मास्क पहनने की दी समझाइश
शिकायत मिलने के बाद रविवार को जिला प्रशासन की टीम शहर के तीनों मुख्य बाजार में निरीक्षण करने पहुंची. अधिकारियों ने सभी सब्जी व्यापारियों से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन करने को कहा. कलेक्टर ने कहा कि जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है, ऐसे में सभी तमाम सावधानियां बरतें.