जगदलपुर:कोरोना वायरस की वजह से देश में लॉकडाउन है. लॉकडाउन की वजह से सबसे ज्यादा गरीब तबके के लोग परेशान हैं. दूसरे राज्यों में मजदूरी करने गए सैकड़ों की संख्या में मजदूर लॉकडाउन की वजह से बुरी तरह से फंसे हुए हैं. उन्हें ऐसी संकट की घड़ी में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बस्तर से भी सैकड़ों की संख्या में दूसरे राज्यों में मजदूरी करने गए लेबर लॉकडाउन में फंसे हैं. लॉकडाउन में फंसे मजदूरों को वापस लाने के लिए जिला प्रशासन ग्राम वार सूची तैयार कर, इन्हें वापस लाने के लिए टीम का गठन कर जद्दोजहद करने में लगा हुआ है.
राजधानी में 48 घंटे का टोटल लॉकडाउन, भूपेश सरकार ने जारी किया निर्देश
बस्तर कलेक्टर अय्याज तंबोली ने जानकारी देते हुए बताया कि बस्तर जिले के 6200 से अधिक मजदूर दूसरे राज्यों में मजदूरी के लिए गए हुए हैं. इनमें अधिकतर मजदूर तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में फंसे हुए हैं. कलेक्टर ने आंकड़ा जारी करते हुए बताया कि लगभग 4300 से अधिक मजदूर तेलंगाना और आंध्रप्रदेश में फंसे हुए हैं. वहीं केरल में 500 मजदूर और कर्नाटक में 540 मजदूर फंसे हुए हैं.
जिला प्रशासन की टीम मजदूरों को वापस लाने में जुटी
कलेक्टर ने बताया कि यह आंकड़ा जिले के ग्रामवार लिया गया है. हालांकि इनमें से लगभग 1200 मजदूरों को सकुशल वापस ले आया गया है, जिन्हें क्वॉरेंटाइन करके रखा गया है. वहीं इनमें से कुछ मजदूर तो मीलों की सफर पैदल ही तय कर अपने गांव वापस पहुंचे हैं. प्रशासन को इसकी जानकारी देने के बाद उन्हें भी क्वॉरेंटाइन किया गया है. वहीं शेष बचे मजदूरों को दूसरे राज्यों से लाने के लिए जिला प्रशासन की टीम का गठन किया गया है, जो लगातार मजदूरों को वापस लाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से प्रयास कर रही है.