छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जगदलपुर : फोटो खिंचवाने के लिए गौठान में बांधी गाय, न चारे की व्यवस्था, न चरवाहा है मौजूद - गायों को गौठान

प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना 'नरवा, गरवा, घुरवा, बारी' का जिले में हाल बेहाल है. गौठानों में अव्यवस्था की वजह से ग्रामीण अपनी गायों को वहां नहीं भेजना चाहते.

'नरवा, गरवा, घुरवा, बारी' का बुरा हाल, गौठान की स्थिति खराब

By

Published : Aug 13, 2019, 10:47 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

जगदलपुर : बस्तर में प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना 'नरवा, गरवा, घुरवा, बारी' के तहत बनाए गए गौठानों की स्थिति कुछ ही दिन में बद से बदतर हो चली जा रही है. जिले में मौजूद 4 गौठानों में अव्यवस्थाओं का अंबार लगा हुआ है. इन गौठानों से गाय तक गायब हैं.

प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना 'नरवा, गरवा, घुरवा, बारी' का जिले में हाल बेहाल है.

मवेशियों को बाहर चराने मजबूर हैं ग्रामीण
आनन-फानन में मंत्रियों ने इन गौठानों का उद्घाटन तो कर दिया, लेकिन इसके लिए ग्रामीणों को जागरूक करना भूल गए. गौठान बनाने के लिए लाखों रुपए खर्च किए गए, लेकिन गायों के लिए चारे की व्यवस्था ही नहीं की गई. इस वजह से ग्रामीण अपनी गायों को गौठान के बाहर चराने को मजबूर हैं.

फोटो खिंचवाने मवेशियों को गौठान में रखा
वर्तमान सरकार में 'नरवा, गरवा, घुरवा, बारी' गांव के विकास का मॉडल है. शहर से लगे मारेंगा गांव में हरेली के दिन ही बड़े जोर-शोर से लाखों रुपए की लागत से बने इस गौठान का, बस्तर जिले के प्रभारी मंत्री और प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह ने उद्घाटन किया था.

ग्रामीणों का कहना है कि, 'सिर्फ मंत्री जी को खुश करने के लिए एक दिन उनके मवेशियों को वहां ले जाया गया और फोटो खिंचवाकर वापस भेज दिया गया. पानी के अलावा किसी और चीज की व्यवस्था नहीं होने की वजह से गौठान में अपने गायों को भूखे-प्यासे नहीं रखा जा सकता'.

पढ़ें- इस सरपंच की सुनिए CM, कर्ज लेकर बनवाया था गौठान, फूटी कौड़ी न मिली

नहीं है चारे की व्यवस्था, चरवाहा भी नहीं
उद्घाटन के दिन गांव के सरपंच सचिव और प्रशासन ने ग्रामीणों के मवेशियों को गौठान में फोटो खिंचवाने के लिए रख लिया, लेकिन उस दिन के बाद से अब तक ये गौठान वीरान पड़ा है. इसकी वजह ये है कि, गौठान में मवेशियों के खाने के लिए चारे की व्यवस्था नहीं है और इनकी देख-रेख के लिए कोई चरवाहा भी नहीं है.

पढ़ें-ETV भारत की खबर के बाद गौठान पर घिरी सरकार! विरोधियों का हमला

गौठान को लेकर ग्रामीण नहीं है जागरूक
ग्रामीणों का ये भी कहना है कि, प्रशासन ने अधिकतर ग्रामीणों को गौठान के लिए जागरूक ही नहीं किया है, कई ग्रामीणों को पता ही नहीं है की गौठान आखिर क्या है और वहां उनके मवेशियों को क्या-क्या सुविधाएं दी जाएंगी.

पढ़ें- बालोद : कहने के लिए 'आदर्श गौठान', पर नहीं चरा सकते गाय

'लाखों रुपए का किया गया है भ्रष्टाचार'
भाजपा के नेता शेषनारायण तिवारी का कहना है कि, 'मनरेगा योजना के तहत बनाए गए इन गौठनों में कांग्रेस सरकार ने लाखों रुपए का भ्रष्टाचार किया है'.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details