जगदलपुरः चित्रकोट उपचुनाव की तारीख नजदीक आते ही नेताओं का एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप तेज होने लगा है. भाजपा और जोगी कांग्रेस पार्टी लगातार कांग्रेस पर सरकारी कर्मचारियों का राजनीतिक फायदा उठाने का आरोप लगा रही है.
दंतेवाड़ा उपचुनाव में कांग्रेस की जीत के बाद चित्रकोट उपचुनाव में सरकारी तंत्र का दुरुपयोग न हो इसके लिए छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने 7 मांगों को लेकर जिला निर्वाचन अधिकरी को ज्ञापन सौंपा है.
7 मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
जेसीसी(जे) पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस ने सरकारी अमलो का उपयोग चुनाव प्रचार करने के लिए कर रही है. साथ ही जूनियर जोगी ने मतदान केंद्रों पर लोकल पुलिस की ड्यूटी की जगह सेंट्रल फोर्स की तैनाती की मांग की है. चित्रकोट विधानसभा के तहत आने वाले 4 विकासखंडों में चुनाव के दौरान दूसरे जिले के अधिकारियों की ड्यूटी लगाए जाने की मांग की गई है.