जगदलपुर: बस्तरवासियों को हवाई सेवा से जोड़ने के लिए हाल ही में शुरू की गई उड़ान योजना के विस्तार के लिए बस्तर कलेक्टर ने कवायद शुरू कर दी है. बस्तरवासी हवाई यात्रा की सुविधा को और बढ़ाने के लिए लगातार मांग उठा रहे हैं. जिसके बाद आगामी कुछ महीनों में और भी फ्लाइट जगदलपुर से शुरू होने की संभावना जताई जा रही है. इसके लिए बस्तर कलेक्टर ने एयरपोर्ट अथॉरिटी के साथ बैठक की है. कलेक्टर ने बताया है कि बस्तरवासियों को आगामी कुछ महीने में और भी फ्लाइट की सुविधा मिल सकती है. इसके लिए एयरपोर्ट के विस्तारीकरण का काम जिला प्रशासन ने शुरू भी कर दिया है.
जगदलपुर एयरपोर्ट का होगा विस्तार
जगदलपुर में हवाई यात्रा सेवा को अच्छी प्रतिक्रिया मिलने के बाद और अच्छे तरीके से इसका संचालन होने से अब अगले 20 वर्षों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए जगदलपुर एयरपोर्ट का विस्तार किया जा रहा है. बस्तर कलेक्टर ने एयरपोर्ट के विस्तार के लिए सर्वे का काम जल्द करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं. कुछ दिन पहले एयरपोर्ट पर आयोजित हुए बैठक में कलेक्टर ने कहा था कि जगदलपुर में अब सफलतापूर्वक हवाई यात्रा की सुविधा दी जा रही है. इसमें एयरपोर्ट का निर्माण एक महत्वपूर्ण पड़ाव था.
पढ़ें-बिलासपुर: हवाई सेवा में देरी पर हाईकोर्ट ने जताई नाराजगी