जगदलपुर : कोड़ेनार थाना क्षेत्र में रकम दोगुना करने का झांसा देकर 28 लाख रुपये की लूट का मामला सामने आया है. ग्रामीणों ने इस संबंध में बस्तर एसपी से लिखित शिकायत की थी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार किया है.
कोड़ेनार थाना प्रभारी संतोष सिंह ने बताया कि 2019 के अप्रैल माह में बड़े बोदेनार में रहने वाले बुधराम मड़कामी ग्रामीणों से रुपये ऐंठ लिए थे. बुधराम ने छोटे किलेपाल के 11 ग्रामीणों को एक साल में रकम दोगुना करने का झांसा देकर उनसे 28 लाख 20 हजार रुपये ले लिए थे. ग्रामीणों से रुपये लेने के बाद बुधराम वहां से फरार हो गया. ग्रामीणों ने उससे कई बार सम्पर्क करने की भी कोशिश की, लेकिन सम्पर्क नहीं हो सका. इस बीच पीड़ित ग्रामीण अपना पैसा लेने बुधराम के घर भी जाने लगे. ग्रामीण जब भी बुधराम के घर पहुंचते वह वहां नहीं होता था. रुपये नहीं मिलने से परेशान ग्रामीणों ने इसकी शिकायत बस्तर एसपी दीपक झा से की.