छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जगदलपुर में नशीली दवा का सौदागर गिरफ्तार

जगदलपुर में पुलिस नशे के खिलाफ कार्रवाई कर रही jagdalpur crime news है. लेकिन नशे के सौदागर अब भी क्षेत्र में सक्रिय है. ऐसे ही एक सक्रिय नशे के सौदागर को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा है. आरोपी के पास से 11 हजार रुपए का नशीला सीरप बरामद किया गया intoxicating syrup in jagdalpur है. बताया जा रहा है कि आरोपी ग्राहक की तलाश में जगदलपुर आया हुआ था. लेकिन पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार कर Accused arrested with intoxicating syrup लिया.

jagdalpur crime news
नशीली दवा के साथ आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jan 2, 2023, 2:29 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर : सीएसपी विकास कुमार ने बताया कि "पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि शहर के महेंद्र कर्मा वार्ड में स्थित शासकीय हाई स्कूल केवरामुंडा के पास एक व्यक्ति संदिग्ध सामान को बेचने की फिराक में घूम रहा है. सूचना मिलते ही बस्तर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर Bodhghat TI Ashish Netam (उप पुलिस अधीक्षक, प्रशिक्षु) के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम को तुरंत ही महेंद्र कर्मा वार्ड के लिए रवाना किया गया. मौके पर पहुंचते ही पुलिस ने मुखबिर के बताए गए हुलिए के आधार पर बाइक सवार एक व्यक्ति को पकड़ लिया. इसके बाद पुलिस ने पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ करते हुए उसकी तलाशी लेनी शुरू की."

आरोपी के पास से नशीला सीरप बरामद :तलाशी के दौरान Bodhghat Police ने उसके पास रखे एक काली पॉलीथिन से क्लोफेनिरामाइन मेलेट एंड कोडिन फास्फेट सीरप की 70 नग अवैध शीशी बरामद की. जिसकी कीमत 11 हजार रुपये से अधिक बताई गई है. इसके बाद पुलिस ने आरोपी टोमन सिंह ठाकुर निवासी नयामुण्डा को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें- बस्तर पुलिस ने फरार वारंटियों को कोर्ट में किया पेश

क्यों लाया था नशीला सीरप :कड़ी पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए पुलिस को बताया कि '' वह नशीली दवा बेचने की फिराक में खरीदार की तलाश में था. पुलिस ने आरोपी के पास से नशीली दवाइयों के साथ एक बाइक और फोन भी जब्त किया है. साथ ही 950 रुपये भी बरामद किए गए हैं. फिलहाल पुलिस ने NDPS की धारा 21 (बी) के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया है.''

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details