ACB Raid in Jagdalpur: दरभा बीईओ राजेश उपाध्याय के घर ACB का छापा, पाठ्य पुस्तक निगम घोटाले से जुड़े हो सकते हैं तार
ACB Raid in Jagdalpur जगदलपुर शिक्षा विभाग के अधिकारी के घर में एसीबी ने छापेमार कार्रवाई की है. एसीबी की टीम ने दरभा बीईओ राजेश उपाध्याय के निवास में दबिश दी है. बताया जा रहा है कि एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने पाठ्य पुस्तक निगम में हुए कथित भ्रष्टाचार के मामले को लेकर छापा मारा है.
राजेश उपाध्याय के घर ACB का छापा
By
Published : Jul 6, 2023, 2:22 PM IST
|
Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
जगदलपुर: बस्तर में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने दस्तक दिया है. गुरुवार को जगदलपुर के दरभा विकासखंड में पदस्थ बीईओ राजेश उपाध्याय के निवास में एसीबी का छापा पड़ा है. दरभा बीईओ राजेश उपाध्याय के धरमपूरा स्थित घर में एसीबी ने दबिश दी है. इसके पहले कांकेर के दुर्गकोंदल स्थित पाठ्य पुस्तक निगम के पूर्व जीएम अशोक चतुर्वेदी के निवास पर एसीबी ने छापा मारा था.
पाठ्य पुस्तक निगम घोटाले से जुड़े हो सकते है तार: बताया जा रहा है कि एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने पाठ्य पुस्तक निगम में हुए कथित भ्रष्टाचार के मामले को लेकर छापा मारा है. एसीबी की 2 टीमें गुरुवार सुबह से छापे की कार्रवाई कर रही है. जिसमें पहली टीम ने कांकेर के दुर्गकोंदल स्थित पाठ्य पुस्तक निगम के पूर्व जीएम अशोक चतुर्वेदी के निवास में दबिश दी है. जिसके बाद एसीबी की दूसरी टीम ने जगदलपुर के धरमपुरा स्थित बीईओ राजेश उपाध्याय के निवास में दबिश दी है.
अशोक चतुर्वेदी के रिश्तेदार हैं दरभा बीईओ: दरभा विकासखंड के बीईओ राजेश उपाध्याय पाठ्य पुस्तक निगम के पूर्व जीएम अशोक चतुर्वेदी के रिश्तेदार हैं. यही वजह है कि एसीबी की टीम द्वारा पाठ्य पुस्तक निगम में हुए कथित भ्रष्टाचार से जुड़े हुए साक्ष्यों को ढूंढने बीईओ राजेश उपाध्याय के निवास में दबिश दी गई है. इसके साथ ही दरभा बीईओ राजेश उपाध्याय पर भ्रष्टाचार और आय से अधिक संपत्ति रखने का आरोप भी लगा है.
एसीबी ने ऑफिशियल जानकारी नहीं की जारी: बीईओ राजेश उपाध्याय पिछले 4 सालों से दरभा विकासखंड में बीइओ पद पर पदस्थ हैं. वह पहले जगदलपुर विकासखंड के पंडरीपानी स्थित शासकीय हाई स्कूल में व्याख्याता के रूप में पदस्थ थे. लेकिन उन्हें दरभा बीईओ के पद का प्रभार सौंपा गया. यह कार्रवाई गुरुवार सुबह से बीईओ के निवास में जारी है. बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई कुछ घंटे और चलेगी. हालांकि छापा के संबंध में एंटी करप्शन ब्यूरो के अधिकारियों ने किसी प्रकार की कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है.