जगदलपुर:बस्तर जिले में गुरुवार को एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने की पुष्टि हुई है. जिले में अब पॉजिटिव मरीजों की संख्या 5 हो गई है. बस्तर के तोकापाल ब्लॉक के केशलूर क्वॉरेंटाइन सेंटर में जांच के दौरान एक व्यक्ति की आरटीपीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
बस्तर में एक कोरोना मरीज मिला जानकारी के मुताबिक कोरोना पॉजिटिव मरीज प्रवासी मजदूर है, जो बस्तर जिले का रहने वाला है. मजदूर हैदराबाद में काम करने गया हुआ था. वापस आने के बाद उसे केशलूर क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था.
डिमरापाल अस्पताल किया गया रेफर
मजदूर की जांच के दौरान आरटीपीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन सतर्कता बरतते हुए, केशलूर क्वॉरेंटाइन सेंटर को कंटेनमेंट जोन में डाल दिया है. वहीं पॉजिटिव मरीज को इलाज के लिए डिमरापाल अस्पताल के कोविड वार्ड में रेफर किया गया है.
जिले में अभी 3 एक्टिव केस
एक और कोरोना मरीज की पुष्टि होने के बाद अब बस्तर जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 5 हो गई है. इन मरीजों में एक की मौत हो गई है और एक मरीज को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं फिलहाल बस्तर जिले में 3 एक्टिव केस हैं. जिनका इलाज जगदलपुर के डिमरापाल अस्पताल में किया जा रहा है.
बचाव और रोकथाम के लिए सहयोग की अपील
प्रदेश के अन्य जिलों के साथ-साथ अब बस्तर में भी कोरोना संक्रमित मरीज के मामले मिल रहे हैं. इसके रोकथाम के लिए जगदलपुर जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. अफसर लोगों से इसके बचाव और रोकथाम के लिए सहयोग की अपील कर रहे हैं.
दूसरे राज्य से लौटने वाले लोगों पर विशेष नजर
दूसरे राज्यों से लौटने वाले लोगों पर लगातार नजर रखी जा रही है. ऐसे लोगों की पहचान कर उन्हें सम्बंधित क्षेत्र के क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती किया जा रहा है और 14 दिन की अवधि पूरा होने के बाद उनका जांच करके उन्हें घर भेजा जा रहा है.