जगदलपुर: कोरोना वायरस रोकथाम के लिए पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है. लोग इस चिंता में हैं कि कब ये महामारी खत्म हो और वे खुली हवा में पहले की तरह सांस ले सकें. भले हम और आप कोविड 19 के डर से लॉकडाउन हों लेकिन बस्तर के करीब 25 गांवों ने ये दिन 25 साल पहले ही देख लिए थे. साल 1996 में बाघिन और 2 शावकों की दहशत ने ग्रामीणों को घरों में रहने के लिए मजबूर कर दिया था.
25 साल पहले 1996 में 3 जनवरी की सुबह बाघिन के जिंदा पकड़े जाने का इंतजार बस्तर के 25 गांव के हजारों लोगों ने किया था. बाघिन और शावकों को पकड़ने के बाद कुरंदी गांव के रेस्ट हाउस में रखा गया था. इन्हें देखने आने वालों की संख्या इतनी थी कि 2 महीने तक बाघिन और शावकों को रेस्ट हाउस में रखा गया था. बाद में तीनों को कानन पेंडारी भेज दिया गया. लगभग 3 महीनों तक बाघिन और शावकों के दहशत से ग्रामीणों ने अपने आपको घरों में ही लॉकडाउन कर लिया.
नरभक्षी बाघिन का ऐसा प्रकोप
बाघिन के डर से तिरिया- माचकोट के जंगलों के बीच बसे गांव कुरंदी, पुलचा, तिरिया, माचकोट, कावपाल, मार्केल, पुसपाल, जीरा गांव, धनियालूर, सिलयागुड़ा, सिवनागुड़ा और तराईगुड़ा के साथ करीब 25 गांव में रहने वाले लोग दहशत में थे. यहां के 18 लोगों का शिकार बाघिन और दो शावकों ने किया था. इसके साथ ही ग्रामीणों के करीब 2 दर्जन पालतू मवेशी भी इनका निवाला बन चुके थे. इन गांवों में उस समय लगभग 20 से 25 हजार ग्रामीण रहते थे.
पढ़ें:SPECIAL : लॉकडाउन ने फेरा उम्मीदों पर पानी, कर्ज से परेशान कुम्हार