जगदलपुर:कोरोना वायरस से बचाव और इसके नियंत्रण के लिए प्रशासन लगातार काम कर रहा है.बस्तर संभाग में अब तक कोई भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिला हैं.स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार संभाग के 7 जिलों से 210 सैंपल कलेक्ट कर जांच किए गए हैं.
कोरोना अपडेट: बस्तर संभाग में अब तक 210 सैंपल की जांच
बस्तर में प्रशासन कोरोना वायरस को लेकर पूरी सख्ती बरत रहा है.बस्तर संभाग में अब तक एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं पाए गए हैं.
जिन सैंपल को AIIMS भेजा गया है, उसमें से26 सैंपल को एम्स रायपुर भेजा गया है. जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है. डिमरापाल मेडिकल काॅलेज जगदलपुर में 184 सैंपल को चेक किया गया, जिसमें 159 की रिपोर्ट निगेटिव रही. 25 सैंपल की जांच बाकी है.
बस्तर जिले में अब तक 4 हजार 159 लोगों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है.इसमें से 1 हजार 243 लोगों ने 14 दिन का समय पूरा कर लिया है और 25 लोगों ने 28 दिनों का समय पूरा कर लिया है. बाकी सभी लोगों पर प्रशासन की कड़ी निगरानी है. बस्तर में प्रशासन गांव और शहरों में लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करा रहा है. पुलिस बाहर निकलने वालों पर सख्त कार्रवाई कर रही है.