दंतेवाड़ा: जिले में लगातार हो रही बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं. बस्तर संभाग से लगे ओडिशा राज्य में भारी बारिश के कारण इंद्रावती नदी पर बने खातिगुड़ा बांध के दो गेट खोल दिए गए हैं. बीजापुर और जगदलपुर के बॉडर के मंगनार तट पर इंद्रावती नदी में एक चट्टान में 15 ग्रामीण बीती रात से फंसे हुए थे जिन्हें रेस्क्यू कर लिया गया है.
ग्रामीणों को फंसे देख गांव मंगनार के लोगों ने बचाव की कोशिश की, लेकिन ऊफनती नदी में उतरना किसी ने मुनासिब नहीं समझा. भैरमगढ़ तहसीलदार विनोद साहू ने इसकी खबर पुलिस और जिला प्रशासन को दी. सूचना मिलने पर एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि ग्रामीणों को बचाने के लिए रेस्क्यू टीम और संवेदनशील इलाका होने की वजह से टीम की सुरक्षा के लिए जवानों को मौके के लिए रवाना किया गया था. फिलहाल सभी 15 ग्रामीणों का रेस्क्यू कर लिया गया है. रेस्क्यू के दौरान क्षेत्रीय विधायक विक्रम मंडावी भी मामले में नजर बनाए हुए थे.