जगदलपुर: बस्तर ब्लॉक के घाटकवाली गांव में नशीले पेय के सेवन से 13 ग्रामीण गंभीर रूप से बीमार हो गए हैं. इनमें 9 महिला, 2 पुरुष और 2 बच्चें शामिल हैं. दरअसल यह सभी ग्रामीण गांव में हर साल होने वाला दियारी त्यौहार मना रहे थे. इसी दौरान ग्रामीणों ने दूषित लांदा नाम के तरल पदार्थ का सेवन कर लिया, जिसके बाद एक-एक कर ग्रामीणों की तबीयत बिगड़ने लगी और उन्हें उल्टी दस्त होने लगा.
जानकारी मिलने के बाद गांव में मौजूद प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के नर्स ने ग्रामीणों के बिगड़ते हालत को देख उन्हें खुले आसमान के नीचे ही ड्रिप चढ़ाकर इलाज किया. जिसके बाद 13 में से 5 गंभीर रूप से बीमार ग्रामीणों को देर से पहुंची एंबुलेंस की मदद से डिमरापाल अस्पताल ले जाया गया.