छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बस्तर:फूड प्वॉइजनिंग से 13 लोग बीमार, नशीले पेय का किया था सेवन

घाटकवाली गांव में नशीले पेय के सेवन से 13 ग्रामीण बीमार हो गए हैं. सभी लोगों को फूड प्वॉइजनिंग की शिकायत बताई गई है.

food poisoning news in bastar
फूड प्वॉइजनिंग से 13 लोग बीमार

By

Published : Jan 17, 2020, 5:50 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

जगदलपुर: बस्तर ब्लॉक के घाटकवाली गांव में नशीले पेय के सेवन से 13 ग्रामीण गंभीर रूप से बीमार हो गए हैं. इनमें 9 महिला, 2 पुरुष और 2 बच्चें शामिल हैं. दरअसल यह सभी ग्रामीण गांव में हर साल होने वाला दियारी त्यौहार मना रहे थे. इसी दौरान ग्रामीणों ने दूषित लांदा नाम के तरल पदार्थ का सेवन कर लिया, जिसके बाद एक-एक कर ग्रामीणों की तबीयत बिगड़ने लगी और उन्हें उल्टी दस्त होने लगा.

फूड प्वॉइजनिंग से 13 लोग बीमार

जानकारी मिलने के बाद गांव में मौजूद प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के नर्स ने ग्रामीणों के बिगड़ते हालत को देख उन्हें खुले आसमान के नीचे ही ड्रिप चढ़ाकर इलाज किया. जिसके बाद 13 में से 5 गंभीर रूप से बीमार ग्रामीणों को देर से पहुंची एंबुलेंस की मदद से डिमरापाल अस्पताल ले जाया गया.

5 ग्रामीणों की हालत नाजुक
वहीं 8 ग्रामीणों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र में चल रहा है. जानकारी के मुताबिक लांदा में कुछ गिर गया था जिसकी वजह से वह जानलेवा हो गया. ग्रामीणों के इसे पीने से उसकी तबीयत बिगड़ गई.

इधर मौके पर पंहुची स्वास्थ विभाग की टीम ने नशीले पदार्थ लांदा को जब्त कर लैब में टेस्ट के लिए भेज दिया है. फिलहाल 8 ग्रामीणों की हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है. वहीं अन्य 5 ग्रामीणों का इलाज डिमरापाल अस्पताल में किया जा रहा है, जिनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details