गौरेला पेंड्रा मरवाही:गौरेला ब्लॉक के धनौली गांव में पदस्थ स्वास्थ्य मितानिन और मास्टर ट्रेनर मितानिन प्रशिक्षक का विवाद बढ़ता ही जा रहा है. मामले में धनौली गांव की मितानिन के पक्ष में कई मितानिन खड़े हो गए हैं. सभी मास्टर ट्रेनर पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं. साथ ही कार्रवाई की भी बात कह रहे हैं. इधर, मास्टर ट्रेनर ने अपने ऊपर लगे आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया. इधर, अधिकारी आरोपों को निराधार करार देते हुए मामले में पटाक्षेप करने की बात कह रहे हैं.
जानिए पूरा मामला:दरअसल ये पूरा मामला गौरेला ब्लॉक का है. ग्राम पंचायत धनौली में स्वास्थ्य मितानिन शिलोचना पूरी सहित अन्य मितानित मास्टर ट्रेनर (मितानिन प्रशिक्षक)ममता सोनी पर गंभीर आरोप लगा रही हैं. शिलोचना पूरी का आरोप है कि मास्टर ट्रेनर ममता सोनी ने झूठी शिकायत कर काम से हटवा दिया है. ममता सोनी ने कई मितानिनों को प्रताड़ित किया है. शिलोचना के मुताबिक ममता सोनी गौरेला ब्लॉक के विकास खण्ड स्वास्थ्य अधिकारी से मिलीभगत कर उन्हें प्रताड़ित कर रही है. हालांकि ममता सोनी और स्वास्थ्य अधिकारी सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर रहे हैं. ममता सोनी की शिकायत स्वास्थ्य मितानिनों पहले भी रायपुर में किया था.