छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मरवाही में पति पत्नी ने किया सुसाइड, एक ही फंदे में लटककर दी जान - मरवाही पुलिस

Husband and wife committed suicide गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के परासी गांव में पति पत्नी ने मिलकर सामूहिक आत्महत्या कर ली.दोनों का शव एक ही फंदे पर लटका मिला.पुलिस ने इस मामले में जांच शुरु कर दी है.

Husband and wife committed suicide in Marwahi
मरवाही में पति पत्नी ने किया सुसाइड

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 24, 2023, 3:16 PM IST

मरवाही में पति पत्नी ने किया सुसाइड



गौरेला पेंड्रा मरवाही :मरवाही थाना क्षेत्र के परासी गांव में पति पत्नी का फंदे से लटका शव मिला है. शुरुआती जांच के बाद पुलिस को अंदेशा है कि आपसी विवाद के बाद दोनों ने मिलकर आत्मघाती कदम उठाया है.मरवाही पुलिस थाना की टीम खबर मिलने पर मौके पर पहुंची.इसके बाद दोनों शवों का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा.पुलिस की माने तो पति पत्नी ने मिलकर आत्महत्या की है.


कैसे मिली पुलिस को सूचना ? : पुलिस के मुताबिक मकान के आसपास रहने वाले लोगों को जब दिन में मकान के अंदर से किसी तरह की हलचल नहीं दिखी तो उन्हें शक हुआ.पहले तो पड़ोसियों ने बाहर से आवाज लगाकर दोनों को बुलाया.लेकिन अंदर से किसी भी तरह से आवाज नहीं आई.इसके बाद पड़ोसियों ने घर के अंदर झांक कर देखा.जिससे उनकी पैरों तले जमीन खिसक गई.पति और पत्नी दोनों ही एक फंदे से लटक रहे थे.इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना मरवाही थाने को दी.

एक ही फंदे से लटक रहे थे शव :मरवाही पुलिस मौके पर पहुंची और पत्नी नेहा सिंह और पति प्रकाश सिंह के शव को फंदे से नीचे उतारा. दोनों शव साड़ी से बनाए गए फांसी के फंदे में लटक रहे थे. जिसके बाद पुलिस ने मृतकों के परिजनों के सामने दोनों शवों का पंचनामा कार्यवाही करवाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

'' प्रथम दृष्टया पति पत्नी दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ होगा. इसके बाद पहले पत्नी नेहा सिंह ने फांसी लगाई.फिर जब पति की नजर उस पर पड़ी तो वो भी दुखी होकर खुद भी फांसी के फंदे पर झूल गया होगा.'' मनीषा ठाकुर रावटे,एएसपी, जीपीएम

फिलहाल मरवाही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. परिजनों के बयान और मृतिका नेहा सिंह के मायके पक्ष के बयान के आधार पर आगे की जांच में जुट गई है.

प्यार का इजहार करने मोबाइल टावर में चढ़ा युवक, नीचे उतारने में जुटे परिजन और पुलिस
Balrampur News: मुआवजे की मांग को लेकर हाईटेंशन टावर पर चढ़ा युवक, पुलिस के छूटे पसीने
भिलाई में मोबाइल टावर पर चढ़ा आदमी, पार्षद और उसके बेटे की गिरफ्तारी की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details