गौरेला पेंड्रा मरवाही :मरवाही थाना क्षेत्र के परासी गांव में पति पत्नी का फंदे से लटका शव मिला है. शुरुआती जांच के बाद पुलिस को अंदेशा है कि आपसी विवाद के बाद दोनों ने मिलकर आत्मघाती कदम उठाया है.मरवाही पुलिस थाना की टीम खबर मिलने पर मौके पर पहुंची.इसके बाद दोनों शवों का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा.पुलिस की माने तो पति पत्नी ने मिलकर आत्महत्या की है.
कैसे मिली पुलिस को सूचना ? : पुलिस के मुताबिक मकान के आसपास रहने वाले लोगों को जब दिन में मकान के अंदर से किसी तरह की हलचल नहीं दिखी तो उन्हें शक हुआ.पहले तो पड़ोसियों ने बाहर से आवाज लगाकर दोनों को बुलाया.लेकिन अंदर से किसी भी तरह से आवाज नहीं आई.इसके बाद पड़ोसियों ने घर के अंदर झांक कर देखा.जिससे उनकी पैरों तले जमीन खिसक गई.पति और पत्नी दोनों ही एक फंदे से लटक रहे थे.इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना मरवाही थाने को दी.