गौरेला पेंड्रा मरवाही:जिले से एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक पोते ने अपनी दादी पर कुल्हाड़ी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने आरोपी पर मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पैसों को लेकर होता था विवाद: ये पूरा मामला जिले के पेंड्रा थाना क्षेत्र का है. यहां के कुड़कई गांव में विकास कश्यप और उसकी दादी अंबिकाबाई के बीच अक्सर पैसों को लेकर विवाद होता रहता था. सोमवार को भी दोनों में काफी विवाद हुआ. बात इतनी बढ़ गई कि विकास ने अपनी दादी पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया. इससे अंबिका बाई की मौके पर ही मौत हो गई. थोड़ी देर बाद घटना की जानकारी पूरे गांव में फैल गई. गांव वालों ने पुलिस को इसकी सूचना दी.